भोपाल की सुंदरता बढ़ने में मोती मस्जिद का इतिहास है अनोखा, देखें फोटो

Swati Gautam, Last updated: Sun, 12th Sep 2021, 7:16 PM IST
  • मोती मस्जिद देश की सबसे सुंदर और दिलचस्प मस्जिदों में शामिल होने वाली मस्जिद है. इसकी खास बात यह है कि मोती मस्जिद का निर्माण 1860 में उस समय की सबसे प्रगतिशील और स्वतंत्र सोच वाली महिला सिकंदर जहां बेगम ने करवाया था. मोती मस्जिद का निर्माण और वास्तुकला दिल्ली में स्थित जामा मस्जिद से मिलती जुलती है. मोती मस्जिद का निर्माण सुंदर सफेद संगमरमर से किया गया है इसलिए ही इसे मोती मस्जिद का नाम दिया गया है.
हर साल हजारों पर्यटक मोती मस्जिद की खूबसूरती को देने भोपाल आते हैं (Photo credit- Twitter)
भोपाल की मोती मस्जिद दिल्ली की जामा मस्जिद के समान दिखती है (Photo credit- Twitter)
मोती मस्जिद में एक भव्य आंगन है जिसकी खिड़की से शहर की खूबसूरती देखी जा सकती है (Photo credit- Twitter)
हर साल हजारों पर्यटक मोती मस्जिद की खूबसूरती को देने भोपाल आते हैं (Photo credit- Twitter)
मोती मस्जिद में दो गहरे लाल रंग की मीनारें हैं जो ऊपर को नुकीली हैं (Photo credit- Twitter)