भोपाल में 24 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला, 8 से 20 हजार रुपए सैलरी

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Wed, 23rd Feb 2022, 11:25 PM IST
  • भोपाल में युवाओ को नौकरी के लिए 24 फरवरी को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है. भोपाल के रोजगार मेले में 22 कंपनियां आने वाली है. इस रोजगार मेले में युवाओं को 8 से 20 हजार रुपए तक की सैलरी मिल सकती है.
भोपाल में 24 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला, 8 से 20 हजार रुपए सैलरी

भोपाल. मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का अच्छा मौका है. दरअसल भोपाल में 24 फरवरी यानि गुरुवार को रोजगार मेला लगने वाला है. भोपाल में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में पेटीएम समेत 22 कंपनियां आने वाली है. जो जॉब के लिए युवाओं का चयन करेगी. रोजगार मेले में युवाओं को 8 से 20 हजार रुपए तक की सैलेरी मिल सकती है. यह रोजगार मेला गोविंदपुरा स्थित मॉडल आईटीआई में लगाया जाएगा. इसकी शुरुआत सुबह 10:30 बजे से होगी. जो शाम तक चलेगी.

भोपाल में लगने वाले रोजगार मेले में विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए कई कंपनिया आएंगी. वहीं ये कंपनियां मशीन ऑपरेटर, ट्रेनीजवर्कर, हेल्पर, डिलेवरी बॉय, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव,  टेली कॉलर, एचआर एक्जीक्यूटिव, पीएचपी डेवलपर, प्रोडक्शन क्वॉलिटी, काउंसलर, ट्रेनिज वर्कर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव, रिक्स जेएस डेवलपर, फूल स्टॉक डेवलपर, सॉफ्टवेयर टेस्टर, ऑटोमोबाइल्स/ऑफिस रिसेप्सनिस्ट, कंपनी सेकेट्री आदि पदों पर नौकरी देंगी.

4 माह की बेटी के इलाज के लिए पिता बना चोर, रेकी कर चुराया 150 ग्राम सोना, अरेस्ट

रोजगार मेले में आने के लिए युवाओं के लिए अपने दस्तावेज लाना अनिवार्य रखा गया है. रोजगार पाने के लिए युवाओं के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं से स्नातक, बीकॉम, बीएससी, आईटीआई डिप्लोमा एमबीए के उम्मीदवारों को बुलाया गया है. वहीं इससे जुड़े हुए डॉक्यूमेंट जैसे मार्कशीट, कम्प्यूटर डिप्लोमा आदि लेकर पहुंचने के लिए कहा गया है. बता दें कि इस रोजगार मेले में कंपनी की शर्तों पर भर्ती किया जाएगा.

अन्य खबरें