भोपाल: शिक्षक पर लगा यौन शोषण का आरोप, छात्राओं को भेजता था अश्लील मैसेज
- राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर 100 से ज्यादा छात्राओं के साथ यौन शोषण का आरोप हैं. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने मामले की जांच कर प्रोफेसर मोहंती को दोषी पाया है. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्रोफेसर मोहंती से इस्तीफा मांगा था.

भोपाल. राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है. जिसके बाद पुरे विश्वविद्यालय में हंगामा मच गया. एनएलआइयू के प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती पर 100 से ज्यादा छात्राओं के साथ यौन शोषण का आरोप हैं. जिसके बाद 500 से अधिक विद्यार्थियों ने उनके केबिन का घेराव कर दिया, और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय प्रबंधन ने मामले की जांच कर प्रोफेसर मोहंती को दोषी पाया है.
विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने कुलपति के पास पहुंचकर प्रोफेसर मोहंती के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की. जिसके बाद कुलपति वीरभद्र विजयकुमार ने प्रो. मोहंती को कहा कि वे इस्तीफा दे नहीं तो दूसरे विकल्प के तौर पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद विश्वविद्यालय में 23 साल से पदस्थ प्रोफेसर मोहंती ने इस्तीफा दे दिया, जिसे कुलपति ने तत्काल स्वीकृत कर लिया.
विद्यार्थियों के मुताबिक प्रोफेसर मोहंती ऑफलाइन कक्षाओं के दौरान छात्राओं को अकेले में बुलाते थे. यही नहीं प्रोफेसर मोहंती प्रोफेसर मोहंती छात्राओं को अश्लील मैसेज और वीडियो भी भेजते थे. छात्राओं के पास सबूत के तौर पर वो मैसेजेस अभी भी मौजूद हैं. सच्चाई सामने लाने के लिए पीड़ित छात्राओं ने फैकल्टी सदस्यों प्रोफेसर मोहंती उन्हें कैसे मैसज और कमेंट्स भेजते थे.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रोफेसर मोहंती ने महिला सशक्तिकरण पर आलेख लिख दिया तो छात्राओं को गुस्सा आ गया. जिसके बाद उन्होंने विरोध करते हुए प्रोफेसर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पीड़ित छात्राओं ने प्रबंधन से मामले की जांच जिला न्यायाधीश से कराए जान की मांग की है. इसके अलावा विद्यार्थी प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराएंगे.
अन्य खबरें
MP: जनपद अध्यक्ष को नहीं मिली RTI के तहत जानकारी, आयोग ने लिया एक्शन
Video: ऊंची उड़ान पर डगमगाया CM शिवराज का ड्रोन, सिंधिया ने रिमोट थामकर किया कंट्रोल
MP Medical Admission: अब MBBS की सीट छोड़ने पर देने होंगे 10 लाख रुपये, जानें नियम
MP: अब जनता चलाएगी सरकारी अस्पताल, बनेगी जन आरोग्य समिति, सदस्य होंगे आम लोग