लखनऊ के बाद भोपाल की थप्पड़ गर्ल वायरल, पुलिस के सामने ही कार ड्राइवर को पीटा

Smart News Team, Last updated: Sat, 12th Feb 2022, 6:35 PM IST
  • मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत टॉकीज चौराहे पर शनिवार दोपहर को एक महिला ने कार चालक को थप्पड़ जड़ दिया. कार महिला के टच हो गई थी, जिसके बाद गुस्साई महिला ने पुलिस के सामने ही चालक को थप्पड़ मार​ दिया.
लखनऊ के बाद भोपाल की थप्पड़ गर्ल वायरल, पुलिस के सामने ही कार ड्राइवर को पीटा

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी लखनऊ थप्पड़ कांड जैसी घटना सामने आई है. भोपाल के भारत टॉकीज चौराहा पर शनिवार दोपहर को एक महिला ने कार चालक को थप्पड़ जड़ दिया. हैरानी की बात रही कि उस वक्त यातायात पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी महिला को रोकने की जहमत नहीं उठाई. रिपोर्ट के मुताबिक, कार चालक पुलिस चेकिंग के लिए गाड़ी रोक र​हा था. इसी दरमियान एक गाड़ी वहां से गुजर रही महिला के टच हो गई.

जानकारी के अनुसार, पुराने शहर के भारत टॉकीज चौराहे पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें माखन सिंह और अन्य पुलिस कर्मी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस बीच पुलिसकर्मियों ने एक कार को रोका, जिसमें दो युवक सवार थे. पुलिस ने कार चालक को गाड़ी को साइड में लगाने को कहा. जब युवक गाड़ी साइड में लगा रहा था, इसी दौरान एक महिला वहां से गुजर रही थी. उससे गाड़ी टच हो गई, जिससे महिला आग बबूला हो गई और कार चालक के साथ अभद्रता करने लगी. महिला ने गुस्से में चालक को बाहर निकलने को कहा. जैसे ही चालक कार से बाहर आया तो महिला उसके साथ धक्का मुक्की करने लगी. देखते ही देखते महिला ने चालक पर थप्पड़ जड़ दिया. चालक के साथी ने दोनों का बीच बचाव किया.

इंदौर से इन शहरों की उड़ानें निरस्त, चेन्नई और चंडीगढ़ की फ्लाइट हुई बंद

पुलिस देखती रही तमाशा

कार चालक और महिला में हो रही नोकझोंक के बीच पुलिस का उदासीन रवैया भी देखने को मिला. जब महिला कार चालक के साथ बहस कर रही थी और उसे थप्पड़ मारने लगी, तो पुलिस वहां मौजूद थी. लेकिन, महिला को मारपीट करने से पुलिस ने भी नहीं रोका. हंगामे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. हालांकि, थोड़ी देर बार महिला स्वयं ही वहां से चली गई और चालक भी वहां से रवाना हो गया. बता दें साल 2021 जुलाई में लखनऊ में एक कैब ड्राइवर को एक महिला थप्पड़ जड़ दिया था. घटना को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद थप्पड़बाज महिला के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था.

अन्य खबरें