BJP MLA की बहू का ऑडियो VIRAL, पति पर गंभीर आरोप लगाकर मांगा तलाक

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Sat, 5th Feb 2022, 2:57 PM IST
  • मध्य प्रदेश भाजपा के विधायक जालम सिंह पटेल की बहू का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बीजेपी विधयक की बहू पति मोनू पटेल पर अन्य महिलाओं के साथ संबंध का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने पति से तलाक की मांग भी की है.
BJP MLA की बहू का ऑडियो VIRAL, पति पर गंभीर आरोप लगाकर मांगा तलाक

भोपाल. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भाई और मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक जलम सिंह पटेल की बहु ने पति मणि नागेंद्र सिंह उर्फ़ मोनू पटेल के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है. जिसका ऑडिओ काफी वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में जलम सिंह पटेल की बहू कहती सुनाई दे रही है कि उनके पति मोनू पटेल का अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध है. बहू के इस तरह से आरोप लगाने पर जालिम सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि वह पिछले छह साल से चुप थे कि सबकुछ समय के साथ ठीक हो जाएगा. लेकिन बहू का अचानक ऐसे आरोप लगाकर उम्मीद को ठेस पहुंचाई है.

जालम सिंह ने आगे कहा कि शादी के बाद से बहू ने नौकरी करना शुरू कर दिया था. साथ ही शादी के कुछ समय बाद से वह अलग रहने लगी थी. हमने समय का इंतजार किया कि सबकुछ समय के साथ ठीक हो जाएगा, बहू को समझ आ जाएगा. बता दें कि जालम सिंह महाकौशल क्षेत्र के भाजपा के विधायक ह. उनके बेटे मोनू पटेल ही कुछ साल पहले ही एक अन्य राजनीतिक परिवार की बेटी से शादी हुई थी. वहीं शादी के कुछ समय बार्ड से ही अलग रहने लगी थी.

क्लाइंट ने वकील से मांगा हिसाब, नहीं मिला तो जूता लेकर मारने दौड़ा, केस हुआ दर्ज

जालम सिंह ने बहू के वायरल ऑडियो पर कहा कि बहू शादी के कुछ समय के बाद से ही ससुराल में रह रही है. वह ससुराल गाडरवारा में नहीं रहना चाहती है. साथ ही कहा कि बहू ने तलाक के बदले 40 करोड़ रुपए कि राशि कि मांग की है. जालम ने कहा कि बहू ने यह न जाने किसके कहने पर किया है. वहीं जालम सिंह ने वायरल ऑडियो में लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

बीजेपी विधायक जालम सिंह की बहू की वायरल हो रही ऑडियो में गंभीर आरोप लगाए गए है. वायरल ऑडियो में बहू ने पति मोनू पटेल पर आरोप लगाया है कि उनका अन्य महिलाओं के साथ संबंध है. वह पति और उनके परिवार वालों से तलाक देने कि आग्रह कर रही है, लेकिन उनके द्वारा तलाक नहीं दिया जा रहा है.

अन्य खबरें