CM शिवराज सिंह चौहान बोले- किसी ने भ्रष्टाचार या गड़बड़ी की तो सीधे जेल जाएगा
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को शहडोल के पालीटेक्निक ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में राशन लेने में एक दिन की मजदूरी का नुकसान होने की बात सामने आने पर राशन आपके ग्राम योजना शुरू की गई. मेरे गरीब भाई-बहनों के राशन में किसी ने भ्रष्टाचार किया, गड़बड़ी हुई तो उसे बख्शा नहीं जाएगा, सीधे जेल भेज दिया जाएगा.

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को शहडोल के पालीटेक्निक ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने बताया कि अब गरीब मध्य प्रदेश की धरती पर टूटी हुई झोंपड़ियों में नहीं रहेंगे. सभी को पक्का मकान दिया जाएगा. साथ ही राशन, आवास और शिक्षा की व्यवस्था पर ईमानदारी से काम किया जाएगा. अगर कोई गलत तरीके से कोई काम करेगा तो उसे जेल में चक्की पिसवाऊंगा. उन्होंने मंच से संभागायुक्त राजीव शर्मा से कहा कि एक बात सुन लो कमिश्नर, अगर मकान के निर्माण में गड़बड़ी हुई हो तो अच्छा नहीं होगा. साथ ही कहा कि कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है, मैं जांच करवाऊंगा और गलत पाए जाने पर किसी को नहीं छोडूंगा.
मुख्यमंत्री ने बताया कि देशभर में सड़कों का जाल, जल प्रबंधन और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम हुआ है. उन्होंने बताया कि केवल भाजपा सरकार ही विकास कर सकती है. अब हमने युवाओं को भी रोजगार देने की मुहिम शुरू कर दी है. साथ ही युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का काम कर रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 617 करोड़ के कार्यों का उद्घाटन और भूमि पूजन किया. मुख्यमंत्री ने कहा जनजातीय क्षेत्रों में राशन लेने में एक दिन की मजदूरी का नुकसान होने की बात सामने आने पर राशन आपके ग्राम योजना शुरू की गई. मेरे गरीब भाई-बहनों के राशन में किसी ने भ्रष्टाचार किया, गड़बड़ी हुई तो उसे बख्शा नहीं जाएगा, सीधे जेल भेज दिया जाएगा.
मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के रोजगार मेले युवाओं के साथ मजाक: कमलनाथ
गेहूं एवं धान की खरीदी का काम अब स्व सहायता समूह की बहनें ही करेंगी। जहां आवश्यकता पड़ी या बहनों ने सहमति दी तो राशन की दुकान का संचालन भी उनके हाथों में दे दूंगा। #EmploymentinMP pic.twitter.com/lnInxLSx6A
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 25, 2022
मुख्यमंत्री ने बताया कि आज 52 जिलों में रोजगार दिवस मनाया गया है. वहीं अब हर महिना रोजगार दिवस मनाया जाएगा. साथ ही 29 मार्च को फिर से रोजगार दिवस मनाया जाएगा. इस दौरान कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओम प्रकाश साखलेजा और प्रभारी मंत्री राम खेलावन पटेल भी मौजूद थे,
अन्य खबरें
भारतीय रेलवे की मदद से दर्द से कराह रही महिला ने प्लेटफार्म पर दिया बच्चे को जन्म
Gold Silver Rate: 26 फरवरी को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर में सोना-चांदी के दाम घटे
Gold Silver 26 February Rate: जयपुर, जोधपुर, अलवर, उदयपुर में सोना-चांदी के दामों में गिरावट
Gold Silver Rate: 26 फरवरी को इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में सोना-चांदी के दाम घटे