शादी की ऐसी खुशी कि ऑरकेस्ट्रा की छत पर चढ़कर नाचने लगा दूल्हा, छा गया वीडियो
- मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले शादी की खुशी में दूल्हा रिश्तेदरों को नाचता हुआ देख खुद को रोक नहीं सका और घोड़ी से उतरकर उनके साथ डांस करने लगा. इतना ही नहीं दूल्हा 15 फिट ऊंचे डीजे पर चढ़कर भी नाचने लगा. जिसका किसी ने वीडियो बना लिया. जो अब काफी वायरल हो रहा है.

भोपाल. इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. जिसके वीडियो रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. ऐसा ही शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक दूल्हा अपनी ही शादी में 15 फीट ऊंचे डीजे पर चढ़कर नाच रहा है. दूल्हे को रिश्तेदारों द्वारा काफी मनाने के बाद ही डीजे से उतरा. दूल्हे का डीजे पर चढ़कर नाचने का वीडियो मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले का बताया जा रहा है. जिसमें दूल्हा पहले तो घोड़ी से उतरकर रिश्तेदारों के साथ नाचता है, फिर मन नहीं भरने पर वह डीजे पर चढ़कर नाचने लगता है.
जानकारी के अनुसार लालबाग रोड पर सोमवार शाम एक बारात निकल रही थी. जिसमें डीजे साउंड भी शामिल था. डीजे पर फिल्मी गाने बज रहे थे. जिस पर दूल्हे के दोस्त और रिश्तेदार डांस कर रहे थे. दूल्हे ने जब दोस्तों और रिश्तेदारों को डांस करते हुए देखा तो खुद को रोक नहीं सका. जिसके बाद दूल्हा घोड़ी से नीचे उतरा और उनके साथ डांस करने लगा. इतना ही नहीं कुछ देर बाद दूल्हा 15 फीट ऊंचे डीजे पर चढ गया.
शादी की खुशी में दूल्हा घोड़ी से उत्तर डीजे पर चढ़ा, जमकर किया डांस@Live_Hindustan pic.twitter.com/v7r9Vob1lA
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) December 1, 2021
Video: MP में खाद पर बवाल, किसानों ने लूटी यूरिया, पुलिस का लाठीचार्ज, हंगामा
डीजे पर चढ़ने के बाद दूल्हा उसी पर डांस करने लगा. दूल्हा को ऐसा करते देख सभी बाराती हैरान हो गए. वहीं कई लोगों ने दूल्हे का डीजे पर चढ़कर डांस करने का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जो सोशल मीडिया पर काफी बार हो रहा है. वहीं दूल्हा डीजे पर चढ़ने के बाद तकरीबन आधे घंटे तक नाचता रहा जिसे रिश्तेदारों ने बड़ी मशक्कत के बाद जीजे से नीचे उतारा.
अन्य खबरें
MP: भोपाल में मास्क न लगाने पर 500 जुर्माना, वैक्सीन न लगने पर इंदौर में होंगी दुकानें सील
भोपाल में सूदखोरों के आतंक से मिटा पूरा परिवार, सामूहिक सुसाइड में आखिरी आदमी भी मरा
भोपाल पुलिस कमिश्नरी बनने से पहले ही प्रशासनिक अफसरों का विरोध शुरू, जानें क्यों
भोपाल फैमिली सुसाइड: आरोपी बबली पुलिस हिरासत में, बहन और बेटी को भी पकड़ा