MP: सिगरेट के पैसे मांगना दुकानदार को पड़ा भारी, पीट-पीटकर कर दी हत्या

Pallawi Kumari, Last updated: Sun, 17th Oct 2021, 6:44 AM IST
  • मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में चार युवक सिगरेट पीने के बाद पैसे दिए बगैर ही जाने लगे. दुकानदार ने उनसे पैसे मांगे तो गुस्से में आकर युवकों ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर डाली. इस मामले में पुलिस ने फिलहाल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है और एक फरार है.
पैसे मांगने पर चार बदमाशों ने दुकानदार को पीटा. प्रतिकात्मक फोटो.

भोपाल. मध्य प्रदेश में आए दिन किसी न किसी अपराध से जुड़ी खबर सुनने को मिलती है. एक बार फिर से मध्य प्रदेश में नई घटना सामने आई है, जो सुर्खियों में बना हुआ है. मध्य प्रदेश के शहडोज जिले में चार बदमाशों ने सिगरेट के पैसे मांगने पर दुकानदार की पीट-पीट कर हत्या कर डाली. जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार रात की है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और एक आरोपी फरार है.

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि, घटना शुक्रवार रात जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर की दूरी पर देवलंद कस्बे की है. चारों आरोपियों ने रात 9 बजे के करीब अरुण सोनी की पान-मसाले की दुकान पर गए. उन्होंने उससे सिगरेट लेकर पी. जब दुकानदार सोनी ने उनसे पैसे मांगे तो चारों उस पर भड़क गए और उसे पीटने लगे. पिता को बचाने के लिए जब सोनी के दोनों बेटे आए तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा.

बिना PhD बन सकेंगे असिस्टेंट प्रोफेसर, जुलाई 2023 तक मिलेगी छूट, जानिए पूरी खबर

अधिकारी ने बताया कि, अस्पताल ले जाने के कुछ देर बाद ही दुकानदार सोनी की मौत हो गई. आरोपियों की पहचान मोनू खान, पंकज सिंह, विराट सिंह और संदीप सिंह के तौर पर हुई है. पुलिस ने चारों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. तीन को अरेस्ट किया है जबकि एक आरोपी मोनू की तलाश की जा रही है. फरार आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है. आरोपी रेत कारोबार से जुड़े बताए जा रहे हैं.

लाडली लक्ष्मी योजना में कॉलेज गर्ल्स को मिलेंगे 25 हजार, इंजीनियरिंग, मेडिकल की फीस भी

अन्य खबरें