नरोत्तम मिश्रा बोले- किसान भाई घबराएं नहीं, शिवराज सरकार उनके साथ खड़ी है

ABHINAV AZAD, Last updated: Fri, 7th Jan 2022, 3:01 PM IST
  • मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ओला गिरने से किसानों की फसलों की क्षति के आकलन के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं. साथ ही उन्होंने इस बात को दोहराया कि शिवराज सरकार किसानों के साथ खड़ी है.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार किसान भाईयों के साथ खड़ी है.

भोपाल. (वार्ता) मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्य के किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है. किसानों के साथ राज्य की शिवराज सरकार पूरी मजबूती से खड़ी है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के कई जिलों में ओला गिरने से किसानों की फसलों की क्षति हुई है. इस क्षति के आकलन के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं.

डॉ मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में कई जिलों में बेमौसम अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से किसानों की फसल को हुए नुकसान के आकलन के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दे दिए गए हैं.

भोपाल: कारोबारी के परिसरों पर इनकम टैक्स की रेड, 8 करोड़ कैश समेत 3 किलो सोना बरामद

उन्होंने कहा कि किसान भाई घबराएं नहीं सरकार उनके साथ खड़ी है.

अन्य खबरें