शिवराज सरकार ने 10वीं पास के लिए निकाली सरकारी नौकरी, इन पदों पर बंपर भर्तियां

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 11th Feb 2022, 12:13 PM IST
  • भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, जबलपुर ने स्टेनोग्राफर, एलडीसी सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली है. यह भर्ती तकनीकी सहायक श्रेणी-2, आशुलिपिक श्रेणी-2, अवर श्रेणी लिपिक (एलडीसी), तकनीशियन, वन रक्षक और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर होगी. आवेदन की आखिरी तिथि 5 मार्च तक है.
10वीं पास के लिए निकाली सरकारी नौकरी

भोपाल. MP TFRI Recruitment 2022 मध्य प्रदेश में रहने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे योग्य युवाओं के लिए मध्य प्रदेश में नौकरी पाने का शानदार मौका है. भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, जबलपुर ने स्टेनोग्राफर, एलडीसी सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली है. भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद ने कुल 42 पदों पर वैकेंसी निकाली है. यह भर्ती तकनीकी सहायक श्रेणी-2, आशुलिपिक श्रेणी-2, अवर श्रेणी लिपिक (एलडीसी), तकनीशियन, वन रक्षक और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर होगी. चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के जरिए किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tfri.icfre.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तिथि 5 मार्च तक है. इस तारीख तक आप आवेदन कर सकते हैं.

नीतीश सरकार पेड़ों को करेगी डिजिटल, QR कोड को स्कैन कर मिलेगी पौधों की जानकारी

 

इन पदों पर निकली इतनी भर्तियां

स्टेनोग्राफर – 9

तकनीकी सहायक – 2

एलडीसी – 9

तकनीशियन – 3

वन रक्षक – 3

एमटीएस – 16

योग्यता

- तकनीकी सहायक श्रेणी-2– बॉटनी / जूलॉजी / बॉयोटेक्नोलॉजी / फॉरेस्ट्री में बीएससी डिग्री.

- आशुलिपिक श्रेणी-2 – 12वीं और स्टेनोग्राफी में 80 शब्द प्रति मिनट की गति। कंप्यूटर अप्लीकेशन में सर्टिफिकेट.

- एलडीसी – 12वीं और कंप्यूटर पर अंग्रेजी 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति.

- तकनीशियन – 10वीं और सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई की सर्टिफिकेट.

- फॉरेस्ट गार्ड – साइंस से 12वीं पास.

- मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) – 10वीं पास.

आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए आपको 1300 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि एससी, एसटी व सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए - 800 रुपए है.

अन्य खबरें