हर साल 200 करोड़ लीटर इथेनॉल बनाएगा मध्य प्रदेश : CM शिवराज

Jayesh Jetawat, Last updated: Tue, 7th Dec 2021, 12:55 PM IST
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि मध्य प्रदेश में नई इथेनॉल पॉलिसी के तहत हर साल 200 करोड़ लीटर से ज्यादा के इथेनॉल का उत्पादन किया जाएगा.
 स्टेट्स पॉलिसी कॉन्क्लेव 2021 को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान (फोटो- @CMMadhyaPradesh ट्विटर)

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश ने अपनी इथेनॉल पॉलिसी जारी कर दी है. हम इस दिशा में काम कर रहे हैं कि एमपी में हर साल 200 करोड़ लीटर से ज्यादा का इथेनॉल बनाया जाए. सीएम शिवराज ने ये बात स्टेट्स पॉलिसी कॉन्क्लेव 2021 के उद्घाटन सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कही.

क्या होता है इथेनॉल?

इथेनॉल एक ऐसा तत्व है, जिसे ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. पेट्रोल में इथेनॉल मिलाकर उसे ईंधन के रूप में इस्तेमाल करने से वाहनों से होने वाले प्रदूषण में कमी आएगी. यह भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के ऑटो-मोबाइल सेक्टर में क्रांति लेकर आएगा. कई देश इथेनॉल को ईंधन के रूप में इस्तेमाल करने की ओर काम कर रहे हैं.

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार एमपी को देश का लॉजिस्टि हब बनाने की कोशिश कर रही है. इस दिशा में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. कोरोना काल में भी मध्य प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों के उत्पादन में 2019 के मुकाबले 2021 में 49 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

Video: MP में चलती स्कोर्पियो कार बनी आग का गोला, वाहन सवारों ने कूदकर बचाई जान

सीएम ने आगे कहा कि सरकार के दो प्रमुख लक्ष्य हैं. एक, मध्य प्रदेश के नौजवानों में उद्यमिता के गुण का विकास करना. उन्हें रोजगार मांगने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला बनाना. दूसरा, एमपी को देश ही नहीं बल्कि दुनिया में निवेश के लिए सबसे आकर्षक राज्य बनाना है.

एमपी में उद्योगों को जमीन आवंटन के मामले में 33 फीसदी, प्रस्तावित निवेश में 67 फीसदी और रोजगार में 39 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के सुधारों के सफल क्रियान्वयन के कारण मध्य प्रदेश अतिरिक्त ऋण राशि का लाभ लेने वाले प्रथम 5 राज्यों में शामिल हुआ है.

पन्ना टाइगर रिजर्व में दो बाघिनों की खूंखार फाइट, Video रोंगटे खड़े कर देगा

 

अन्य खबरें