MP News: पिकनिक मनाने गए 6 युवक नर्मदा नदी में डूबे, चार की मौत
- मध्य प्रदेश के होशंगाबाद स्थिति सीहोर जिले के बुदनी स्थित ट्राइडेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों के बच्चे रविवार को को पिकनिक मनाने के लिए नर्मदा नदी किनारे गए थे, जिनमें से छह बच्चे नदी के गहरे पानी में चले गए. इनमें से चार लोगों की मौत हो गई.
भोपाल. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद स्थिति सीहोर जिले के बुदनी स्थित ट्राइडेंट फैक्टरी के कर्मचारियों के बच्चे रविवार को पिकनिक मनाने के लिए नर्मदा नदी किनारे गए थे, जिनमें से छह बच्चे नदी के गहरे पानी में चले गए. इनमें से चार लोगों की मौत हो गई.
रविवार की छुट्टी के कारण बुदनी की ट्राइडेंट फैक्टरी के कर्मचारियों के बच्चे पिकनिक मनाने घर से निकले थे. इनमें कृष्णगोपाल राजपूत का 19 साल का बेटा प्रवीण, पवी सिंह, प्रहलाद बैरागी का 18 साल का बेटा विनय, चतरूराम ठाकुर का 18 साल का आर्यन, वेदप्रकाश शुक्ला का बेटा ऋतिक और धुरेंद्र कुमार का 18 साल का बेटा आकाश भारती शामिल थे. ये सभी नर्मदा नदी के हर्बल तट पर नदी में स्नान करने उतरे थे. इस बीच ये लोग गहरे पानी में चले गए.
झारखंड में बड़ा हादसा, जामताड़ा में नाव पलटने से 18 लोग नदी में डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बच्चों के पानी में डूबने की खबर के बाद वहां होमगार्ड के रेस्क्यू टीम के गोताखोरों ने उन्हें बचाने की कोशिशें की. उनके प्रयासों से वेदप्रकाश के बेटे ऋतिक व धुरेंद्र कुमार के बेटे आकाश को बचा लिया गया। मगर शेष चारों की मौत हो गई. होशंगाबाद थाना पुलिस के मुताबिक सभी मृत युवकों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें शव परीक्षण के लिए भेज दिया गया है.
अन्य खबरें
शादी की खुशी मातम में बदली! अनियंत्रित कार चंबल नदी में समाई, दूल्हा समेत 9 लोगों की मौत
MP में सेल्फी बनी जानलेवा, दो महिलाएं नदी में गिरी, एक का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी
प्रयागराज गंगा यमुना नदी में स्क्रीमर बोट से तैरते कचरे की सफाई शुरू
बीवी का घर छोड़ना नहीं सह पाया दुखी पति, गंगा नदी में लगा दी छलांग