पन्ना टाइगर रिजर्व में दो बाघिनों की खूंखार फाइट, Video रोंगटे खड़े कर देगा

Sumit Rajak, Last updated: Sun, 5th Dec 2021, 4:38 PM IST
  • मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में दो बाघिन आपस में भिड़ गईं. दोनों की फाइट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे रिजर्व पहुंचे टूरिस्टों ने शूट किया था.
फाइल फोटो

भोपाल.  मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखकर आपके रोमांटिच हो उठेंगे. यह वीडियो दो बाघिनों के बीच हुई खूंखार लड़ाई की है जो वहां मौजूद पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर ली. वीडियो बनाते समय दोनों बाघिन लड़ते-लड़ते टूरिस्टों की जीप के सामने भी आई जिसे देखकर सभी की सांस थम गईं. हालांकि, इन्होंने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और लड़ते हुए आगे बढ़ गईं.

मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो में कैद दोनों बाघिन की पहचान P151 और 141 के रूप में हुई है. पन्ना टाइगर रिजर्व बाघों का कुनबा बढ़ऩे के साथ युवा बाघों के बीच अक्सर टेरिटोरियल फाइट की आशंका बनी रहती है. हालांकि, ऐसे दो बाघिनों का लड़ना काफी कम तौर पर ही देखा जाता है.

एमपी में BSP ने बनाई खुद की फोर्स, शिवराज सराकर की पुलिस पर नहीं भरोसा !

बताया जा रहा कि पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ रही है. जिससे पन्ना टाइगर रिजर्व का कोर जोन एरिया बाघों के लिए छोटा पड़ रहा है. इसी कारण से कि बाघ आपस में लड़ाई कर रहे हैं. पिछले 3 महीने में पन्ना टाइगर रिजर्व में सबसे अधिक बाघों की मौत हुई है. बाघ अपने पास और टैरिटरी को बनाने के लिए बाघ आपस में संघर्ष कर रहे हैं.

अन्य खबरें