शाहरुख के ‘मन्नत’ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला अरेस्ट, MP पुलिस ने आरोपी को दबोचा
- बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बंगले मन्नत को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को गिफ्तार कर लिया गया है. मध्य प्रदेश की पुलिस ने आरोपी को जबलपुर से गिरफ्तार किया है. आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने बंगले 'मन्नत' को एक शख्स ने हाल ही में बम से उड़ाने की धमकी दी थी. उसने महाराष्ट्र पुलिस के कंट्रोल रूप में फोन कर शाहरुक के मन्नता सहित मुंबई में कई जगह आतंकवादी हमले और बम ब्लास्ट की धमकी दी थी. धमकी देने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मध्य प्रदेश के जबलपुर के संजीवनी नगर थाना पुलिस ने शनिवार को धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम जितेश ठाकुर बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक इससे पहले भी आरोपी जितेश कई बार ऐसे धमकी भरे फोन कॉल कर चुका है.
जबलपुर पुलिस ने बताया कि, जितेश ठाकुर संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के गंगा नगर इलाके का रहने वाला है. 6 जनवरी को उसने महाराष्ट्र पुलिस के कंट्रोल रूप में फोन कर शाहरुख खान ने बंगले मन्नत सहित मुंबई के कई जगहों में आतंकवादी हमले और बम ब्लास्ट की फर्जी सूजना दी. इसके बाद पुलिस ने उसके कॉल को ट्रेस करना शुरू किया तो युवक जबलपुर का निकला. महाराष्ट्र पुलिस ने तुरंत जबलपुर पुलिस से संपर्क किया और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस अफसरों के निशाने पर अभिनंदन जैसी मूछों को ताव मारने वाला सिपाही, सस्पेंड
जबलपुर के गोरखपुर सीएसपी आलोक शर्मा ने बताया कि, आरोपी युवक इससे पहले भी शराब के नशे में कई बार सीएम हेल्पलाइन और डायल हंड्रेड को फोन लगाकर फर्जी सूचनाएं देकर परेशान कर चुका है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. अब आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बता दें कि शाहरुख खान के बंगले मन्नत को बम से उड़ाने की खबर के बाद से फैंस को उनकी चिंता होने लगी. लेकिन डरने की कोई बात नहीं है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस के मुताबिक आरोपी ने जो सूचना दी थी वो फर्जी थी. हालांकि आरोपी पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मंगलवार बजरंगबली की पूजा में आज बन रहा सिद्ध योग का विशेष संयोग, बस करें ये काम
अन्य खबरें
सरकार OBC और अल्पसंख्यक वर्ग की बेहतरी के लिए सतत काम कर रही: CM शिवराज
भांजे ने दोस्त संग किया मामी का गैंगरेप, मामा को भेज दी रेप वीडियो, फिर...
MP: अवैध रेत ले जा रहे ट्रैक्टर ने तीन महिलाओं को मारी टक्कर, 1 की मौत, 2 घायल