शादी से तीन दिन पहले अगवा कर युवती से 21 दिनों तक गैंगरेप, BJP नेता भी आरोपी
- मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में युवती कि शादी से तीन दिन पहले अगवा कर 21 दिनों तक गैंगरेप किया गया. इस गैंगरेप में भाजपा के मंडल अध्यक्ष को भी आरोपी बनाया गया है. वहीं पुलिस ने इस दुष्कर्म मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी बीजेपी नेता फरार चल रहा है.

भोपाल. मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक युवरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म होने का मामला सामने आया है. वहीं सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी भारतीय जनता पार्टी के सरई मंडल का अध्यक्ष बताया जा रहा है. इतना ही नहीं रेप पीड़िता को उसकी शादी से तीन दिन पहले ही अगवा किया गया है. पडिता का अगवा करने के बाद उसका 21 दिनों तक गैंगरेप किया गया. बताया जा रहा है कि युवती को अगवा करके बालाघाट ले गया था.
दुष्कर्म मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. वहीं दुष्कर्म का मुख्य आरोपी फरार हो गया है. इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने उसके अगवा होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसकी 30 जनवरी को शादी थी. पीड़िता के परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया था. पुलिस ने बताया कि वह बालाघाट तक मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर पहुंची थी.
रातों-रात चमकी इस शख्स की किस्मत, खुदाई में मिला 26.11 कैरेट का हीरा, करोड़ों में कीमत
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर रेप आरोपी धर्मेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार किया. जबकि मुख्य आरोपी मौके पर नहीं मिला. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता को 27 जनवरी को जब वह शौचक्रिया कर लौट रही थी तभी उसे कबाड़ का कारोबार करने वाला धर्मेंद्र गुप्ता ने जबरन अपनी कार में बैठा लिया. उसके बाद वह उसे जबलपुर लेकर चला गया. उसके साथ मुख्य आरोपी कोमल गुप्ता भी गाड़ी में मौजूद था. जबलपुर में दोनों ने मिलर पीड़िता के साथ 21 दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया.
अन्य खबरें
भोपाल में पहली बार हो रही मगरमच्छों की गिनती, वन विभाग ने की शुरुआत
भोपाल: माता-पिता शादी में नहीं ले गए तो बेटे ने गुस्से में फांसी लगाकर दे दी जान
लखनऊ के बाद भोपाल की थप्पड़ गर्ल वायरल, पुलिस के सामने ही कार ड्राइवर को पीटा