MP: नशे में धुत बावर्ची का एसपी ऑफिस में हंगामा, पुलिसकर्मी को दी गालियां

Komal Sultaniya, Last updated: Fri, 4th Feb 2022, 8:56 PM IST
  • मध्य प्रदेश स्थित उज्जैन के एसपी ऑफिस में हंगामा मचा. पुलिस के बावर्ची भेरूलाल ने नशे की हालत में खूब उपद्रव किया. इतना ही नहीं, एक पुलिसवाले का कान भी उमेठने की कोशिश की. हालांकि बाद में पुलिसवालों ने उसे पकड़कर माधवनगर थाने पहुंचाया.
MP: नशे में धुत बावर्ची का एसपी ऑफिस में हंगामा, पुलिसकर्मी को दी गालियां

मध्य प्रदेश स्थित उज्जैन के एसपी ऑफिस में हंगामा मचा. पुलिस के बावर्ची भेरूलाल ने नशे की हालत में खूब उपद्रव किया. जब पुलिसवाले पकड़ने पहुंचे तो उन्हें अपशब्द भी कहा. सिर्फ इतना ही नहीं, एक पुलिसवाले का कान भी उमेठने की कोशिश की. हालांकि बाद में पुलिसवालों ने उसे पकड़कर माधवनगर थाने पहुंचाया.

इस दौरान चोटिल हुए प्रधान आरक्षक मनोज सिंह चावाड़ा ने कहाकि भेरू काका एसपी ऑफिस में तैनात हैं. वह नशे की हालत में एसपी ऑफिस के बाहर पहुंचे थे. हंगामे की सूचना पर हम उन्हें लेने गए तो उन्होंने मुझ पर और मेरे साथी पर हाथ उठाया। चूंकि वह नशे की हालत में थे, इसलिए समझा-बुझाकर उन्हें घर पहुंचा दिया गया है.

Video: नशे की हालत में ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, 2 घंटे तक चला खूब ड्रामा

इस मामले में एसएसपी अमरेंद्र सिंह ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ हुआ है तो यह अनुशासन तोड़ने का मामला है. नशे में धुत कर्मचारी का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा. इसके बाद जांच में जो कुछ सामने आएगा, उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

अन्य खबरें