भोपाल: उबलते ही दूध बन गया रबर, Viral video को देखकर दंग रह जाएंगे
- भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसकी वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला बर्तन में रखे दूध के बारे में बताते हुए नजर आ रही है, जिसका कहना है कि जब उसने दूध को उबाला तो वो तुरंत फटकर रबर के रूप में बदल गया. मामला अशोका गार्डन इलाके का बताया जा रहा है.

भोपाल: शहर मे एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसकी वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला बर्तन में रखे दूध के बारे में बताते हुए नजर आ रही है, जिसका कहना है कि जब उसने दूध को उबाला तो वो तुरंत फटकर रबर के रूप में बदल गया. मामला अशोका गार्डन इलाके का बताया जा रहा है.
इस वीडियो ने इंटनेट पर सनसनी मचा दी है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूध में मिलावट इतनी अधिक मात्रा में है, जो उबलते ही रबर बन गया. महिला ने बताया कि जब उसने दूध को गैस पर चढ़ाया तो दूध गर्म होते ही फट गया और उसमें पानी अलग हो गया.
देखें वायरल वीडियो-
सावधान ये दूध जहरीला है,
— sudhirdandotiya (@sudhirdandotiya) March 4, 2022
राजधानी के अशोका गार्डन से सामने आया चौकानें वाला वीडियो..दूध को उबालते समय रबर बना दूध...पीड़ित परिवार ने सोशल मीडिया पर डाला...वीडियो@CollectorBhopal@bhopalcomm@CP_Bhopal @bhupendrasingho pic.twitter.com/55HAAYKw7x
इसके साथ ही जो फटा हुआ दूध था, वो रबर के रूप में बदल गया. वीडियो में महिला उस रबर जैसे पदार्कोथ खिंचते हुए नजर आ रही है, जो बिल्कुल रबर जैसा ही काम कर रहा है.
रीवा जिले में 10th की परीक्षा देकर आ रहे थे तीन भाई-बहन, ट्रक ने कुचला, मौत
बता दें कि महिला ने खुद इस मिलावटी दूध की वीडियो को रिकॉर्ड करवाया है. देखते ही देखते इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. वीडियो वायरल होने के बाद औऱ महिला की शिकायत करने के बाद खाद्य विभाग की टीम ने डेयरी से सैंपल जब्त कर लिए हैं.
अन्य खबरें
रीवा जिले में 10th की परीक्षा देकर आ रहे थे तीन भाई-बहन, ट्रक ने कुचला, मौत
CM शिवराज के बर्थडे पर सफाईकर्मियों को बड़ा तोहफा, अब हर महीने मिलेगा इतना भत्ता
MP Board 2022: 10वीं-12वीं की दो बार चेक होंगी कॉपियां, आसान नहीं होगा नम्बर पाना
Bhopal News: हॉस्टल छात्रों ने बयां किया दर्द, कहा- टीचर शराब पीकर मारते हैं