BJP मंत्री के बयान पर बवाल, करणी सेना ने घेरा दफ्तर, कांग्रेस ने इस्तीफा मांगा

Shubham Bajpai, Last updated: Sat, 27th Nov 2021, 7:14 PM IST
  • मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा सवर्ण वर्ग की महिलाओं पर दिए बयान के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश कार्यसमिति में शामिल होने पहुंचे बिसाहूलाल को भाजपा प्रदेश कार्यालय में करणी सेना ने घेर लिया. इस दौरान मंत्री के विरोध नारेबाजी करने के साथ कार्यकर्ताओं ने काले झंडे भी दिखाए.
BJP ऑफिस में करणी सेना ने मंत्री बिसाहूलाल का किया घेराव

भोपाल. प्रदेश सरकार के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के सवर्ण महिलाओं पर दिए बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को विवाद उस समय अधिक बढ़ गया जब खुद को करणी सेना का कार्यकर्ता बताने वाले कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे मंत्री बिसाहूलाल सिंह का घेराव कर लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनको काले झंडे दिखाने के साथ उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इससे पहले कार्यकर्ताओं ने मंत्री के बंगले के बाहर भी प्रदर्शन किया.

इस मामले में अब सियासत भी शुरू हो गई है. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह के इस्तीफे तक की मांग कर दी है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने तो मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है. हालांकि मंत्री लिखित में पत्र जारी करके अपने बयान को लेकर माफी मांग चुके हैं.

पुलिस को दिया मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने को ज्ञापन

भाजपा कार्यालय के बाहर शुरू हुआ हंगामा करीब आधे घंटे तक चला. काफी मशक्कत के बाद जब मंत्री की गाड़ी कार्यालय के अंदर नहीं जा पाई तो पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और काफी धक्का मुक्की कर गाड़ी को कार्यालय पहुंचाया. इस दौरान मंत्री ने गाड़ी का मिरर नीचे करकर कार्यकर्ताओं ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी लेकिन उसके बाद भी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी बंद नहीं की.

शिवराज के मंत्री बिसाहूलाल का पूतना दहन, राजपूत महिलाओं वाले बयान पर भड़की करणी सेना

कांग्रेस नेताओं ने जमकर साधा निशाना

मंत्री पर कांग्रेस के नेताओं ने ट्वीट करके जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता व दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने चेतावनी देने वाले लहजे में कहा कि आप हाथ पकड़कर घर से निकालने की बात करते हो, हमने आंख उठाने वालों को भी माफ नहीं किया है, जमीर नीलामी में मिले पैसे ने मंत्री का दिमाग खराब कर दिया है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं, कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने भी इस्तीफे की मांग की है.

भोपाल फैमिली सुसाइड: आरोपी बबली पुलिस हिरासत में, बहन और बेटी को भी पकड़ा

महिलाओं को बढ़ाना आगे

बता दें कि मंत्री ने महिलाओं को आगे बढ़ाने को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने सवर्ण समाज की महिलाओं को लेकर टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद इस पर ये विवाद हो रहा है. मंत्री बिसाहूलाल ने कहा कि जितने बड़े-बड़े लोग हैं, ठाकुर-ठकार और दूसरे और बड़े लोग, वो अपने घर की औरतों को कोठरी में बंद करके रखते हैं. बाहर निकलने ही नहीं देते। जितने धान काटने वाले, आंगन लीपने वाले, गोबर फेंकने का काम हमारे गांव की महिलाएं करती हैं.

सिंह ने आगे कहा कि जब महिलाओं और पुरुषों का बराबर अधिकार है, तो दोनों को बराबरी से काम भी करना चाहिए. बड़े लोगों की महिला बाहर न निकले तो पकड़-पकड़कर उन्हें बाहर निकालो, तभी तो महिलाएं आगे बढ़ेंगी.

 

अन्य खबरें