कार अनियंत्रित होकर चंबल नहर में गिरी, 4 युवक डूबे, दो की मौत
- एमपी के मुरैना में एक कार अनियंत्रित होकर चंबल नहर में गिर गई. इस हादसे में कार में सवार 4 लोग डूब गए. जिसमें से दो को बचा लिया गया. वहीं, 2 की मौके पर ही मौत हो गई. चारों युवक सिकरौदा चंबल नहर के रास्ते जा रहे थे

मुरैना (वार्ता). मध्यप्रदेश के मुरैना में एक भीषण कार हादसा हो गया. इस हादसे में चंबल नहर में कार गिर गई. जिसमें कार में सवार 4 लोग डूब गए, जिसमें 2 की मौत हो गई और दो को बचा लिया गया. रो युवक सिकरौदा चंबल नहर के रास्ते जा रहे थे. तभी सुनहरा मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर बीस फीट गहरी नहर में जा गिरी.
VIDEO: शादी में अचानक आई मौत, रिसेप्शन में डांस करते हुए गई युवक की जान
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बनबारी लाल परमार निवासी ग्राम परुओ सैंपऊ (राजस्थान) के परिवार की बारात कल सबलगढ़ के किशोरगढ़ निवासी पदम सिंह जादोन के यहां आई थी. इसी बारात में सम्मिलित होने बनबारी के बेटे जितेंद्र सिंह(42) अपने भांजे पंकज सिंह और दो अन्य रिश्तेदारों सौरव (18) तथा रामू (27) कार से सबलगढ़ आ रहे थे. चारो युवक सिकरौदा चंबल नहर के रास्ते जा रहे थे. तभी सुनहरा मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर बीस फीट गहरी नहर में जा गिरी.
इस हादसे में सौरव और सोनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार के अंदर फंसे जितेंद्र परमार और पंकज को ग्रामीणों ने नहर से सुरक्षित निकाल लिया.
अन्य खबरें
कांग्रेस सरकार ने नेताजी के प्रति नहीं व्यक्त किया न्यायपूर्ण ढंग के सम्मानः CM शिवराज
MP पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2.9 करोड़ का गांजा और शराब जब्त, 3 तस्कर अरेस्ट
गुना सांसद ने सिंधिया की जेपी नड्डा से की शिकायत, कहा- पार्टी किसी व्यक्ति से बड़ी
MP: जिला पंचायत अधिकारी का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, आयुक्त ने किया सस्पेंड