सावधान: कई रात बिना सोए Free Fire गेम खेलता रहा बच्चा, मानसिक हालत बिगड़ी, भर्ती

Swati Gautam, Last updated: Sun, 17th Oct 2021, 3:51 PM IST
  • मध्यप्रदेश के सागर जिले में 17 वर्षीय किशोर कई रात बिना सोए लगातार फ्री फायर ऑनलाइन गेम खेलता रहता था. शनिवार को अजीबोगरीब हरकतें करने लगा. पेप्सी और खाना दिया तो कहने लगा मैं नहीं खाऊंगा इसमें गेम नहीं है, यह बेकार है. घरवालों ने किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया है. डॉक्टर इलाज कर रहे हैं.
सावधान: कई रात बिना सोए Free Fire गेम खेलता रहा बच्चा, मानसिक हालत बिगड़ी, भर्ती (file photo)

भोपाल. आजकल ऑनलाइन गेमिंग के जमाने ने बच्चों की आउटडोर एक्टविटी को तहन-नहस कर दिया है. युवाओं के सिर पर मोबाइल गेम्स का भूत सवार है जिसका सीधा असर उनकी मानसिक स्थिति पर पढ़ता है. इसका एक उदाहरण मध्यप्रदेश के सागर जिले में देखा जा सकता है जहां दिन रात लगातार फ्री फायर ऑनलाइन गेम खेलने से 17 वर्षीय किशोर का मानसिक संतुलन बिगड़ गया. वह अजीब-ओ-गरीब हरकत करने लगा जिसके बाद परिवार वालों ने उसे शनिवार को मालथौन स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. डॉक्टर किशोर इलाज कर रहे हैं लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि अगर वह ठीक नहीं हुआ तो आगे के इलाज के लिए रेफर किया जाएगा.

किशोर के परिवार वालों का कहना है कि वह पूरी रात बिना सोए फ्री फायर ऑनलाइन गेम खेलता रहता था. पिछले 1 महीने से लगातार ऐसा कर रहा था. शनिवार को वहअजीबोगरीब हरकतें करने लगा. परिजन ने बताया कि वह हर चीज में गेम को खोजने लगा. कोल्ड ड्रिंक की बोतल दी गई तो उसने पीने से इंकार कर दिया और कहा इसमें गेम नहीं है, यह बेकार है. परिवार वालों को लगा कि बच्चा मजाक कर रहा है. लेकिन उसके बाद किशोर लगातार अजीब हरकतें करने लगा. खाना देने पर भी उसने कहा इसमें गेम नहीं हैं. उसे कुछ भी दो तो वह कहता- इसमें गेम नहीं है यह बेकार चीज है.

'नशे में की तुमसे शादी, दूसरे से है लव अफेयर' पत्नी की ये बात सुनकर पति ने...

किशोर की हरकतें देख परिवार वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में रो-रोकर मां का बुरा हाल है. वह ईश्वर से बेटे की सलामती की दुआ करती रही. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि किशोर बिना सोए लगातार फ्री फायर गेम खेल रहा था जिसके चलते उसकी नींद पूरी नहीं हो पाई है और इसका असर उसकी दिमागी हालत पर पड़ा है. डॉक्टरों द्वारा किशोर को नींद पूरी करने और अन्य दवाइयां दी जा रही हैं. यदि ठीक नहीं हुआ तो उचित इलाज के लिए आगे रेफर किया जाएगा.

अन्य खबरें