CDS बिपिन रावत के ससुराल में प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर, MP गृह मंत्री बोले...
- CDS बिपिन रावत के ससुराल में मध्य प्रदेश प्रशासन ने जबरन बुलडोजर चलवाया. साथ ही उनके ससुर की समाधी भी ढहा दी. वहीं ये काम बिपिन रावत के आखिरी विदाई समारोह के दिन हुआ. जिसको लेकर बिपिन रावत के साले यशवर्धन सिंह ने शिकायत भी किया. बिपिन रावत के ससुराल पर बुलडोजर चलाए जाने को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के ऊपर तंज कसा.

भोपाल. CDS बिपिन रावत के घर पर मध्य प्रदेश सरकार का जबरना बुलडोजर चलाए जाने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार के ऊपर हमला किया. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि हमको उनसे है वफ़ा की उम्मीद, जो नहीं जानते वफ़ा क्या है. सम्मान सिर्फ़ एक शब्द नहीं व्यवहार है, जो सत्ता के मौजूदा तंत्र में तो क़तई नहीं है. वरना ठीक उसी दिन जब जनरल रावत और उनकी पत्नी को मुखाग्नि दी जा रही थी, उनके पूर्वजों का अपमान तो न कराती सरकार!
देश के पहले रक्षा प्रमुख बिपिन रावत के ससुराल के ऊपर जबरन बुलडोजर चलाए जाने के मामले पर एमपी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यशोवर्धन जी की सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट मेरे संज्ञान में आई है. मैंने इस विषय में एसपी शहडोल से बातचीत कर निर्देश दिए हैं कि पूरा मामला मेरी जानकारी में लाए बिना पुलिस किसी भी तरह का कोई कदम उनके या उनके परिवार के खिलाफ नहीं उठाए.
जय श्री राम का नारा लगाते हुए शादी में घुस गई भीड़, सरपंच की गोली मारकर हत्या
इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि अगर पुलिस द्वारा किसी भी तरह का पूर्वाग्रह इस मामले में बरता गया है और किसी भी तरह की अवैधानिक कार्यवाही को प्रश्रय दिया है तो मैं खुद पूरे मामले को देखूगा और जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.
बता दें कि देश के पहले रक्षा प्रमुख बिपिन रावत का ससुराल शहडोल के सोहागपुर में है. जहां पर उनके ससुराल के निवास स्थान पर एमपी सरकार द्वारा बुलडोजर चलवाया गया. जिसमे बिपिन रावत के ससुर की समाधी के साथ ही कई पेड़ो को नष्ट कर दिया गया. वहीं यह कार्य उस दिन किया गया जिस दिन बिपिन रावत को अंतिम विदाई दी जा रही थी. निवास पर बुलडोजर चलाए जाने का विरोध उनके साले यशवर्धन सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए किया. साथ ही उन्हें प्रशासनिक कार्रवाई में हस्तक्षेप करने उनके खिलाफ मुकदमा करने और अरेस्ट करने की धमकी भी दी गई.
अन्य खबरें
भोपाल से अगवा युवती के साथ इंदौर में दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
भोपाल सीवर हादसा: बिना सुरक्षा सफाई कर रहे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत
भोपाल से अगरतला चलने वाली ट्रेन की अवधि बढ़ी, इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन
दिग्विजय सिंह ने कुणाल कामरा, मुनव्वर फारूकी को भोपाल में कॉमेडी शो का न्योता दिया