MP: विधानसभा अध्यक्ष हुए कोरोना संक्रमित, 25000 से अधिक हुई सक्रिय मामलों की संख्या

Shubham Bajpai, Last updated: Sun, 16th Jan 2022, 6:03 AM IST
एमपी में कोरोना वायरस मंत्री से लेकर आला अधिकारियों तक पहुंच गया है. कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के बीच कई मंत्री भी संक्रमित हो चुके हैं. अब मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी. जिसके साथ ही राज्य में सक्रिय केस 25,516 हो गए हैं.
साइकिल चलाते विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (फाइल फोटो)

भोपाल (वार्ता). एमपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले प्रशासन की चिंता बढ़ा रहे हैं. राज्य में हर दिन हजारों की संख्या में संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें कई मंत्री विधायक, अधिकारी समेत आमजन भी शामिल हैं. अब मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी. 

वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में 82 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना की जांच करवाई. जिसमें 5315 लोग संक्रमित पाए गए. जिसके बाद अब राज्य में सक्रिय सदस्यों की संख्या 25 हजार 516 हो गई है.

सारा अली खान मां अमृता के साथ पहुंची उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर, घंटेभर किया पूजा अर्चना

श्री गौतम ने ट्वीट के जरिए रात्रि में यह जानकारी देते हुए कहा कि वे कोरोना टेस्ट में पॉजीटिव निकले हैं. वे फिलहाल स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और चिकित्सकों की सलाह पर उन्होंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने कहा कि शुरूआती लक्षणों के बाद उन्होंने कोविड टेस्ट करवाया था. उन्होंने हाल ही में उनके संपर्क में आए लोगों से सतर्क रहने का अनुरोध किया है.

राज्य में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और अनेक मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सक, पुलिस जवान भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. हालाकि राहत की बात यह है कि सभी प्रभावित कुछ ही दिनों में स्वस्थ भी होे रहे हैं.

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज 82 हजार से अधिक सैंपल की जांच में 5315 व्यक्ति कोरोना संक्रमण के शिकार हुए. वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 25 हजार 516 है.

अन्य खबरें