पेट्रोल डीजल आज 2 अक्टूबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में कीमतें महंगी

Deepakshi Sharma, Last updated: Sat, 2nd Oct 2021, 6:23 AM IST
  • MP Petrol Diesel Price Today 2 October: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में आज यानि 2 अक्टूबर 2021, दिन शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दाम बदले है. ऐसा होने पर लोगों की परेशानियां बढ़ी है.
मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में आज पेट्रोल डीजल का भाव. (फाइल फोटो)

भोपाल: सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं. इन सबका असर आम लोगों के मासिक बजट पर पड़ रहा है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में आज यानि 2 अक्टूबर 2021, दिन शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें बदली हैं. भोपाल में आज पेट्रोल 110.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.41 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है.

तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, इंदौर में पेट्रोल 110.67 पैसे प्रति लीटर और डीजल 99.47 रुपये प्रति लीटर के दाम पर खरीदा जा रहा है. तो वहीं जबलपुर में पेट्रोल 110.65 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 99.46 रुपये प्रति लीटर के रेट पर पहुंच गया है. साथ ही ग्वालियर में पेट्रोल 110.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.31 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.

MP में 1 अक्टूबर से खुले सभी नेशनल पार्क, एडवांस में बुकिंग, कई पार्क हाउसफुल

तेल के दामों में इजाफा होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ी है. मई के महीने में 16 बार और जून के महीने में 14 बार कीमतों में इजाफा हुआ है. कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से आम लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है. तेल के रेट बढ़ने से देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.

MP Metro: भोपाल-इंदौर समेत इन तीन शहरों को भी मेट्रो प्रोजेक्ट से जोड़ेगी शिवराज सरकार

तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. एसएमएस के जरिए तेल की कीमतों की जानकारी देगी. सभी डीलर कोड़ कंपनी की साइट पर मिल जाएगा.

अन्य खबरें