Video: वजन बढ़ाने के लिए बकरे को पिलाई थी शराब, वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार
- मध्यप्रदेश के भोपाल में बकरे को जबरन शराब पिलाने वाले वायरल वीडियो के आधार पर हनुमानगंज थाना पुलिस ने एक बदमाश अय्यूब काला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अय्यूब काला के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया.
भोपाल. मध्यप्रदेश के भोपाल में बकरे को शराब पीने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्श बकरे को जबरन शराब पिला रहा है. वीडियो वायरल होने पर पशु प्रेमी एएस तोमर ने सोमवार रात आठ बजे हनुमानगंज थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी अय्यूब काला के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है.
रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स शीशी में शराब भरकर जबरन बकरे को पिलाता है. आरोपी युवक अय्यूब काला बकरे को अपने पैरों से दबोचकर उसके मुंह में शराब से भरी शीशी उड़ेल देता है. इस दुआरान शख्स बकरे से पूछता है कि क्या खाओगे. साथ ही बोलता नजर आ रहा है की मेरे बकरे खास ब्रांड की शराब पीते हैं. वायरल वीडियो के आधार पर पशु प्रेमी एएस तोमर ने बजे हनुमानगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने वीडियो के आधार पर पहचान करते हुए हनमुानगंज थाना इलाके के निगरानीशुदा गुंडे अय्यूब काला को गिरफ्तार किया है.
Video: वजन बढ़ाने के लिए बकरे को पिलाई थी शराब, वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार @Live_Hindustan pic.twitter.com/BFfsEfXUBC
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) September 21, 2021
VIDEO: उमा भारती का विवादास्पद बयान- ब्यूरोक्रेसी की औकात क्या है? वो हमारी चप्पलें उठाती है
हनुमानगंज थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया है कि आरोपी अय्यूब कला ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि शराब पिलाने से बकरों का लीवर बड़ा होता है और इससे बकरों का वजन भी बढ़ता है जिससे बाजार में बेचने पर हमें अच्छी कीमत मिलती है. पुलिस ने बताया है की अय्यूब काला लिस्टेड गुंडों की लिस्ट में हैं. जिसे जिलाबदर करने की कार्रवाई कलेक्ट्रेट में लंबित पड़ी हुई है. आरोपी अय्यूब काला के खिलाफ पुलिस ने धारा-110 की कार्रवाई की है.
भोपाल: युवक ने सुसाइड से पहले बनाई वीडियो, दुनिया को बताई जान देने की वजह
बकरे को शराब पिलाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बदमाश अय्यूब काला ने वीडियो जारी करते हुए खेद जताया था. जिसमें बदमाश अय्यूब काला सफाई देता हुआ नजर आया और कह रहा था कि वो बकरे को शराब नहीं बल्कि सरसों का तेल पिला रहा था.
अन्य खबरें
झांसी-कानपुर लाइन दोहरीकरण की वजह से भोपाल में 14 ट्रेन एक सप्ताह कैंसिल, पूरी लिस्ट
50 से घटकर 20 रूपये हुआ भोपाल-हबीबगंज प्लेटफॉर्म टिकट का किराया, ये रही वजह
भोपाल में लव जिहाद का मामला, सनी बनकर लड़कियों को फंसाता था अरशद, हिरासत में लिया गया
सर्राफा बाजार 21 सितंबर का भाव: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में सोना-चांदी की कीमतें कम