BJP नेता का बनिया-ब्राह्मण पर विवादित बयान, सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कसा तंज

Shubham Bajpai, Last updated: Mon, 8th Nov 2021, 10:21 PM IST
  • एमपी भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव ने ब्राह्मण बनिया को लेकर एक विवादित बयान दिया है. राव के बयान को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्विटर पर जमकर भाजपा पर हमला बोला. कमलनाथ ने इस बयान को ब्राह्मण बनिया जाति का अपमान बताया. राव ने बयान में कहा कि बीजेपी की एक जेब में बनिया और दूसरी में ब्राह्मण हैं.
BJP नेता का बनिया-ब्राह्मण पर विवादित बयान, सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कसा तंज

भोपाल. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधऱ राव का एक बयान सामने आया है. जिसके बाद से प्रदेश की सियासी में हड़कंप मच गया. इस बयान को लेकर विपक्षी नेता भाजपा पर हमलावर हो गए है. दरअसल, एक सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मुरलीधर ने बनिया और ब्राह्मण जाति को लेकर विवादित बयान दे दिया. मुरलीधर ने कहा कि बीजेपी की एक जेब में ब्राह्मण और दूसरी में बनिया हैं.

सबका साथ सबका विकास के मुद्दे पर दिया ये जवाब

भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 नवंबर को आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मुरलीधर राव भी मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तभी भाजपा के नारे सबका साथ, सबका विकास पर मुरलीधर से सवा किया गया. जिस पर राव ने अपनी जेब की ओर इशारा करते हुए कि भाजपा की एक जेब में बनिया और दूसरी में ब्राह्मण हैं.

सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का कांग्रेस पर निशाना, 'बेटा राजनीति में नहीं चला तो बेटी को ले आया गांधी परिवार'

सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती भाजपा

कमलनाथ ने मुरलीधर राव के बयान पर हमला करते हुए ट्वीट किया कि जो लोग सबका साथ- सबका विकास का नारा देते है, वो आज एक वर्ग को फोकस करने की बात कर रहे है और दो वर्गों का खुलेआम अपमान कर रहे है, इनकी यह कैसी मानसिकता, कैसी सोच. सत्ता की हवस के लिये भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है, इनकी नीति, नियत, सिद्धांत सब सत्ता तक ही सीमित है.

किसानों के कर्ज को लेकर MP सरकार का बड़ा कदम, बैंक खातों को जमीन से जोड़ेगी सरकार

जिसने भाजपा को खड़ा किया उसका कर रहे अपमान

कमलनाथ ने लगातार तीन ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा. कमलनाथ ने ट्वीट किया कि जिस वर्ग के नेताओ ने भाजपा को खड़ा करने में अपनी महती भूमिका निभायी है , उन वर्गों का यह कैसा सम्मान. भाजपा के नेता सत्ता के नशे व अहंकार में चूर हो गये है. यह तो पूरे बनिया व ब्राह्मण वर्ग का अपमान है. भाजपा नेतृत्व इसके लिये इन वर्गों से अविलंब माफी माँगे. सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा के मध्यप्रदेश के प्रभारी कह रहे है कि हमारी एक जेब में बनिया है, एक जेब में ब्राह्मण है. यह तो इन वर्गों का घोर अपमान है, भाजपा के मुताबिक ये वर्ग उनकी बपौती है, उनकी जेब में है.

मुरलीधर राव ने कहा कि कमलनाथ की उम्र बढ़ी मन नहीं

इस सियासी हलचल के बीच देर शाम मुरलीधर राव ने कहा कि भाजपा अनुसूचित जनजाति पर ध्यान केंद्रित कर रही है. हम प्रदेश में भाजपा का वोट 50 फीसदी से ऊपर ले जाने का लक्ष्य बनाए हुए हैं. वहीं. राव ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ उम्र से बढ़े हो गए हैं लेकिन मन से नहीं बढ़े हुए हैं

 

अन्य खबरें