MP: भोपाल में बीटेक का छात्र निकला bulli bai app क्रिएटर, दिल्ली पुलिस ने असम से किया अरेस्ट
- बुली बाई ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की बोली लगाने और दो समुदायों के बीच तनावपूर्ण संबंध बनाने की कोशिश करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने असम से ऐप के मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी नीरज बिश्नोई वीआईटी भोपाल में इंजीनियरिंग का सेकंड ईयर का छात्र है. वीआईटी ने नीरज विश्नोई को कॉलेज से निष्कासित कर दिया है.

भोपाल. बुली बाई ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की बोली लगाने और दो समुदायों के बीच तनावपूर्ण संबंध बनाने की कोशिश करने के चर्चित मामले में जांच में जुटी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बुली बाई ऐप बनाने वाले 21 साल के नीरज बिश्नोई को दिल्ली पुलिस ने असम से गिरफ्तार कर लिया है. बुली बाई के इस मामले से मध्य प्रदेश का कनेक्शन जुड़ता नजर आ रहा है. दरअसल गिरफ्तार आरोपी नीरज बिश्नोई वीआईटी भोपाल में इंजीनियरिंग का सेकंड ईयर का छात्र है. यह मामला सामने आने के बाद वीआईटी ने नीरज विश्नोई को कॉलेज से निष्कासित कर दिया है.
सीहोर एसपी मयंक अवस्थी ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत करते हुए बताया है कि नीरज विश्नोई के बुली बाई एप से जुड़े होने की सूचना उन्हें दिल्ली पुलिस से अधिकृत रूप से नहीं मिली है. नीरज विश्नोई का नाम चर्चित मामले में आने के बाद उन्होंने कॉलेज प्रबंधन से संपर्क किया था तो उन्होंने बताया कि नीरज ने 2020 में ऑनलाइन प्रवेश लिया था. इसके बाद कोरोना की पहली और दूसरी लहर की वजह से ऑफलाइन कॉलेज क्लास नहीं लगीं. वह एक बार भी क्लास नहीं आया है. वह ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रहा था. इस पूरे प्रकरण से कॉलेज प्रबंधन का कोई लेना-देना नहीं है. कॉलेज ने छात्र को रेस्टीकेट कर दिया है.
पालतू कुत्ते संग खेलता था स्ट्रीट डॉग, मालिक ने लाठी से पीटा फिर पत्थर से कुचल मार डाला
पहले हो चुकी तीन गिरफ्तारी
इससे पहले बुली बाई ऐप से जुड़े मामले में मुंबई पुलिस तीन गिरफ्तारी कर चुकी है जिसमें एक महिला भी शामिल है. जिन तीन लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है उनमें श्वेता सिंह, विशाल कुमार और मयंक रावल शामिल हैं. 21 साल की श्वेता सिंह को उत्तराखंड से अरेस्ट किया गया था. वहीं आरोपी विशाल कुमार को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बेंगलुरु की कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे 10 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. साथ ही पुलिस को कोर्ट ने बुली बाई ऐप मामले में पुलिस को उसके ठिकानों पर तलाशी लेने की अनुमति भी दे दी है.
अन्य खबरें
UP चुनाव: अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बीच बैठक, सपा-RLD में सीटों पर बनी सहमति!
खौफनाक लव ट्रायंगल : दोस्त से बदला लेने के लिए पिता ने की मासूम बेटी की हत्या, ये है मामला
IPS रिटायर्ड प्रवचन बाबा बने बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे, दारू पर गाना गा रहे हैं
चोरी पर सीनाजोरी, मारने-काटने की बात पर FIR के विरोध में धरना देंगे धर्म संसद वाले संत