CM शिवराज का कमलनाथ पर तंज, कहा- वो सिर्फ ट्विटर पर उड़ाते रहे चिड़िया...
- मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव का प्रचार आज से थम गया. इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. शिवराज ने कहा कि कमलनाथ सिर्फ ट्विटर पर चिड़िया उड़ाते हैं. हम जमीन पर विकास करते हैं और करते रहेंगे.

भोपाल. मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव का प्रचार आज शाम से थम गया. इस उपचुनाव की सभी सीटों पर कांग्रेस और भाजपा ने अपनी सारी ताकत लगा दी है. जहां कांग्रेस में चुनाव प्रचार की कमान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने संभाल रखी है. वहीं, भाजपा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने मोर्चा संभाला है. इस बीच बुधवार शाम चुनाव प्रचार के अंत दौर में सीएम शिवराज ने रैगांव में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कमलनाथ को सिर्फ ट्विटर पर चिड़िया उड़ाने वाला बताया और कहा कि वो आम जनता के बीच नहीं आते हैं. सिर्फ ट्विटर पर रहते हैं. वहीं, भाजपा हमेशा विकास करती है और आमजन के अधिकार दिलाने में लगी रहती है. हम जनकल्याण को समर्पित है. इस दौरान सभा में रैगांव प्रत्याशी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
तुम गाली देते रहो हम करते रहेंगे विकास
सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ सिर्फ ट्विटर पर चिड़िया उड़ाते हैं. वैसे ही खुद हवा में रहते हैं आमजन के बीच नहीं आते हैं. हम जनता के बीच जाकर विकास करते हैं और करते रहेंगे. वो मुझे गाली देते हैं, देते रहो हम विकास करते रहेंगे.
सुलभ शौचालय में शौच को गई लड़की से सफाई कर्मचारी ने रेप किया, आरोपी अरेस्ट
कमलनाथ की किस्मत फूटी थी, उनके भाग्य में नारियल फोड़ना नहीं
सीएम शिवराज ने कमलनाथ की उनको घोषणावीर कहने वाली बात पर हमला बोला कि कमलनाथ कहते हैं कि मामा घोषणावीर है. कमलनाथ वीर ही तो घोषणा करते हैं. हमने कहा कि कोठी को तहसील बनाऊंगा तो बनाया. कोठी में कालेज, पुल या अन्य कोई भी विकास के काम करूंगा तो नारियल फोडूंगा. कमलनाथ की किस्मत तो फूटी थी, तुम्हारे भाग्य में नारियल फोड़ना था नहीं था.
कांग्रेस ने छीना मेरी बहन और बेटियों का अधिकार
कमलनाथ की 15 महीने की सरकार पर हमला बोलते हुए शिवराज ने कहा कि कमलनाथ की सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करके मेरी बहन बेटियों और गरीबों के अधिकारों को छीना है. कांग्रेस का विकास कार्यों से कोई लेना देना नहीं है. कांग्रेस में दम नहीं बची है न दिल्ली और न भोपाल कहीं उनकी सरकार नहीं है. जब कांग्रेस की सरकार थी तो इन्होंने कुछ नहीं किया तो अब क्या करेंगे. मामा विकास का वादा करने आया है.
Eco Friendly Diwali: भोपाल में बने 15 लाख मिट्टी के दीयों से जगमगाएगा अयोध्या और मथुरा की दीवाली
बता दें कि रैगांव विधानसभा वहीं सीट है जिसमें कुछ दिनों पहले भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा के बालों से चश्मा निकालने को लेकर शिवराज के मंत्री पर कांग्रेस ने जमकर हमला किया था. जिसको लेकर खुद शिवराज को आगे आकर सफाई देनी पड़ी थी और इसको भाजपा ने कांग्रेस की महिला विरोधी सोच करार दिया था.
अन्य खबरें
हृदयस्थली ऐसे बना था महात्मा गांधी का दूसरा घर, तोड़ने जाने को लेकर उठा बवाल
VIDEO: हाथी के आतंक से गांव में मची भगदड़, वन विभाग की टीम और महवातों ने ऐसे किया काबू
Viral Video: जंगल में रिसेप्शन पार्टी, मेहमान बनकर पहुंच गया भालू, फिर...
कभी देखा है एक पैर पर योग और आयरिश डांस करता डॉगी? देखिए ये हैरतंगेज वीडियो