BJP नेता भूपेंद्र सिंह का कांग्रेस पर तंज, कहा- जाति के आधार पर मांगती है वोट

Somya Sri, Last updated: Fri, 15th Oct 2021, 1:25 PM IST
  • मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी केवल जाति के आधार पर वोट मांगती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. जबकि बीजेपी विकास के नाम पर चुनाव लड़ती है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का मुद्दा ही जातिवाद है.
मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह (फाइल फोटो)

भोपाल: मध्यप्रदेश उपचुनाव की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. इसी बीच अब भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी केवल जाति के आधार पर वोट मांगती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. जबकि बीजेपी विकास के नाम पर चुनाव लड़ती है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का मुद्दा ही जातिवाद है.

उन्होंने कहा कि ये सब जानते हैं कि कमलनाथ प्रचार के लिए एक ही दिन जाते हैं. आगे भी उसी तरह ही जाएंगी. जबकि, बीजेपी कार्यालय में रोज चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक होती है. वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खाद किल्लत वाले ट्वीट पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खाद की ब्लैकमार्केटिंग नहीं हो रही. किसानों को खाद मिले इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रयास कर रहे हैं. शुरुआत में थोड़ी परेशानी थी. लेकिन, अब पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है.

MP: किसानों को धोखा देकर नकली खाद बेच रहे कारोबारी, टीम ने किया पर्दाफाश

मालूम हो कि हाल ही में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर खाद की किल्लतों को लेकर बड़ा सवाल किया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि," जब जब भाजपा आती है किसानों को खाद की क़िल्लत क्यों होती है ?क्योंकि अपने चहेतों को और निजी व्यापारियों को आवश्यकता से अधिक खाद आबंटित कर देते हैं जो खुले आम मामू गेंग के संरक्षण में कालाबाज़ारी करते हैं."

बता दें कि मध्य प्रदेश में 1 लोकसभा सीटों और 3 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 2 विधानसभा सीट पर पहले से ही कांग्रेस का कब्जा है. तो वहीं एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर बीजेपी की पकड़ है. इन सीटों पर वोटिंग 30 अक्टूबर को होगी.

अन्य खबरें