MP में तहसीलदार से बोला ग्रामीण- मरना तो कोरोना वैक्सीनेशन के बाद भी है इसलिए...
- मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ग्रामीण को जिला प्रशासन की टीम टीका लगवाने के लिए कह रही है लेकिन ग्रामीण टीका लगवाने से इंकार कर देता है. ग्रामीण का कहना है कि वो भले ही मर जाए लेकिन कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा.
भोपाल. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ग्रामीण को जिला प्रशासन की टीम टीका लगवाने के लिए कह रही है लेकिन ग्रामीण टीका लगवाने से इंकार कर देता है. वीडियो में ग्रामीण को काफी समझाने के बाद भी वो अपनी जिद पर अड़ा रहा. ग्रामीण का कहना है कि वो भले ही मर जाए लेकिन कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा. लेकिन काफी बहस के बाद वैक्सीनेशन टीम उसे अस्पताल ले गई लेकिन वहां पर भी ग्रामीण कोरोना का टीका लगवाने के लिए मना करता रहा लेकिन अंत में उसने टीका लगवा ही लिया.
देश में अब तक करीब 90 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है लेकिन अभी तक ऐसे काफी लोग हैं जो वैक्सीन लगवाने के लिए मना कर रहे हैं. काफी लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर एक डर है. केंद्र की नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार भी बड़े स्तर पर लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील कर रही है. ऐसा ही मामला छिंदवाडा जिले के चौरई स्थित जमतारा का मामला सामने आया है. जिला प्रशासन ऐसे लोगों को खोज रहा है जिन्होंने अभी तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है. जिसके तहत तहसीलदार रायसिंह कुशराम एक ऐसे शख्स के पास गए जिसने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है. ग्रामीण ने तहसीलदार से साफ इंकार करते हुए कह दिया की वो भले ही मर जाए लेकिन वैक्सीन नहीं लगवाएगा.
प्लॉट पर कब्जे को लेकर दबंगों ने की कई राउंड फायरिंग, कई लोगों को पीटा, BJP नेता पर आरोप
एक दिन मरना तो सबको है। मैं मर जाऊंगा पर टीका नहीं लगवाऊंगा। तहसीलदार से बोला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का ग्रामीण।#CoronavirusVaccine pic.twitter.com/fRG0o2fETG
— Hindustan (@Live_Hindustan) September 29, 2021
ग्रामीण और तहसीलदार की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ग्रामीण ने तहसीलदार के सामने हाथ जोड़कर कहा कि वह मर जाएगा, लेकिन कोरोना का टीका नहीं लगवाएगा. ग्रामीण ने कहा कि जो टीका लगवाएगा, वह भी मरेगा और जो नहीं लगवाएगा वह भी मरेगा. ग्रामीण ने पलटकर तहसीलदार से पूछा कि आपको जीना है तो उन्होंने कहा कि मुझे तो जीना है। तुम्हें नहीं जीना तो गांव छोड़कर चले जाओ. हालांकि किसी तरह ग्रामीण को समझाकर अस्पताल ले जाया गया जहां पर भी उसने खूब विरोध किया लेकिन अंत में वैक्सीन लगवा ली.
अन्य खबरें
सर्राफा बाजार 29 सितंबर का भाव: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में सोना सस्ता-चांदी स्थिर
पेट्रोल डीजल आज 29 सितंबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में नहीं बदले दाम
Tokyo Olympics 2020: 85 साल बाद भोपाल पहुंची महिला हॉकी टीम, CM शिवराज ने किया जोरदार स्वागत
AIIMS भोपाल के उप निदेशक पर गिरी गाज, 1 लाख रुपये रिश्वत लेने पर CBI ने किया अरेस्ट