लाडली लक्ष्मी योजना में कॉलेज गर्ल्स को मिलेंगे 25 हजार, इंजीनियरिंग, मेडिकल की फीस भी
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान ये ऐलान किया कि कॉलेज जाने वाली छात्राओं को 25- 25 हजार रुपए दिए जाएगें. 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को 6-6 हजार रुपये मिलेंगे. इसके अलावा डॉक्टर और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली छात्राओं की फीस भी सरकार भरेगी.

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी कॉलेज जाने वाली छात्राओं को 25- 25 हजार रुपए देने का ऐलान किया है. साथ ही शिवराज सरकार डॉक्टर और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली छात्राओं की फीस भी भरेगी. इसके अलावा 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को 6-6 हजार रुपये मिलेंगे. शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान ये ऐलान किया.
सीएम ने कहा कि,"बेटियों को जन्म के समय ही जन्म प्रमाण पत्र मिल जाएगा, सौ फीसदी टीकाकरण, एनीमिया और पोषण का ध्यान समय से रखा जाएगा. जिससे उन्हें कोई परेशानी नहीं हो, प्रदेश में राज्य मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा. नवमीं पर कन्या पूजन और 21 हजार से ज्यादा बालिकाओं के खाते में 6 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए, कार्यक्रम में हरियाणा की आनंदमूर्ति गुरु मां विशेष रूप से शामिल हुई थी.
कबड्डी Video वायरल करने वाले को साध्वी प्रज्ञा का श्राप, रावण बता कहा- बुढ़ापा खराब हो
सीएम ने कहा कि, "प्रदेश की बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना पोर्टल शुरू किया जाएगा, बेटियों को शिक्षा के साथ केरियर काउंसलिंग, आर्थिक मदद और सशक्तिकरण करेंगे, लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ निजी कॉलेज छात्राओं को भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि भविष्य संवारने के लिए बेटियों की पढ़ाई की ट्रेकिंग करेंगे, लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली गांव भी बनाएंगे. बेटियों को व्यवसाय के लिए कर्ज सरकार की गारंटी पर मिलेगी साथ ही 18 वर्ष से अधिक उम्र की लाडली को ड्रायविंग लायसेंस और प्रशिक्षण दिया जाएगा."
उन्होंने कहा कि, "जब मैं कुछ नहीं था, तब एक सम्मेलन में कहा था, बेटे बेटी को समान मानो, भेदभाव मत करो, तब एक बूढ़ी अम्मा ने कहा-बेटी को दहेज क्या तु दिलाएगा, तब मुझे लगा था, यह बदलाव लाना होगा, जब मुख्यमंत्री बना तो ऐसी योजना पर काम किया, कि बेटी पैदा होते ही लखपति बन जाए, लाडली लक्ष्मी योजना का विरोध हुआ, लेकिन अब मुझे गर्व है, हमने 47 हजार 200 करोड़ रुपए इन लाडलियों के लिए सुरक्षित रख दिए हैं."
अन्य खबरें
भोपाल में सांडों की नसबंदी का कलेक्टर ने दिया आदेश, सांसद ने की रोक लगाने की मांग
एम्स भोपाल ने दी मरीजों को राहत, इन जांच पर नहीं लगेगा शुल्क
भोपाल के इस माता मंदिर में मन्नत पूरी होने पर चढ़ाई जाती हैं चप्पल, ये है मान्यता