अब हेरिटेज शराब के नाम से बिकेगी महुआ से बनी शराब, CM शिवराज ने किया ऐलान

Shubham Bajpai, Last updated: Mon, 22nd Nov 2021, 9:42 PM IST
  • मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने महुआ को लेकर बड़ा ऐलान किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई आबकारी नीति को लेकर कहा कि अब महुआ शराब की दुकानों में हेरिटेज शराब के रूप में बेची जाएगी. इसके माध्यम से हम आदिवासियों की आमदनी बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं.
अब हेरिटेज शराब के नाम से बिकेगी महुआ से बनी शराब, CM शिवराज ने किया ऐलान

भोपाल. प्रदेश में आदिवासियों को साधने में जुटी शिवराज सरकार अब महुआ शराब को लेकर नई नीति लाने जा रही है. इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि आने वाले समय में महुआ शराब की दुकानों में हेरिटेज शराब के नाम से बेची जाएगी. जल्द ही इस पॉलिसी को तैयार कर कैबिनेट में पास कराया जाएगा ताकि आदिवासी भाई-बहनों के लिए आमदनी का जरिया बन सके.

कोई परंपरागत तरीके से बनाएगा तो उसे देंगे बेचने का अधिकार

महुआ को लेकर ऐलान करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम नई आबकारी नीति ला रहे हैं. जिसके तहत महुए से कोई परंपरागत शराब बनाएगा तो वो अवैध नहीं होगी. उसे बेचने का अधिकार होगा और सरकार बकायदा वैधानिक मानकर ये अधिकार देगी.

सुअर को पकड़ने के लिए बिछाया था जाल, फंसकर तेंदुए की हुई मौत, एक गिरफ्तार

अधिकारी जल्द तैयार करे पॉलिसी

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हेरिटेज शराब पॉलिसी बनाने को लेकर आधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसकी पॉलिसी जल्द तैयार की जाए ताकि कैबिनेट से पास कराकर नए वित्तीय वर्ष में महुआ से बनी शराब बनाने और बेचने का रास्ता साफ हो.

इससे बनेगा आदिवासियों की आमदनी का जरिया

सीएम शिवराज ने कहा कि महुआ शराब की दुकान में हेरिटेज शराब के नाम से बेची जाएगी. इसके जरिए सरकार का प्रयास है कि आदिवासियों की आमदनी का जरिएया बनाया जा सके. हम परंपरागत रूप से बनाकर बेचने को अधिकार उनको देंगे.

Video: सड़क नहीं बनी तो जोर-जोर से हंसने लगे लोग, आते जाते देख सब हुए हैरान

बता दें कि इससे पहले शिवराज सरकार प्रदेश में अलग से वूमेन वाइन शॉप खोलने का ऐलान कर चुकी है. इसमें शुरुआत में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में इसकी शुरुआत की जाएगी. इन दुकानों में महिलाओं की पसंद की सभी ब्रांड की शराब होगी. ये अप्रैल 2022 से लागू किया जाएगा.

 

अन्य खबरें