MP उपचुनाव: खंडवा लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे अरुण यादव, पारिवारिक कारणों का दिया हवाला

Somya Sri, Last updated: Mon, 4th Oct 2021, 9:07 AM IST
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर चुनाव न लड़ने की जानकारी दी. उन्होनें लिखा कि 'आज कमलनाथ जी, मुकुल वासनिक जी से दिल्ली में व्यक्तिगत तौर पर मिलकर अपने पारिवारिक कारणों से खण्डवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी प्रत्याशी न बनने को लेकर लिखित जानकारी दे दी है, अब पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी मैं उनके समर्थन में पूर्ण सहयोग करूंगा. '
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव (फाइल फोटो)

भोपाल: मध्य प्रदेश में 4 सीटों पर उपचुनाव 30 अक्टूबर को होने हैं. उससे पहले सभी राजनीतिक दल सभी सीटों पर अपने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस को लगातार झटका ही मिल रहा है. पहले पूर्व विधायक सुलोचना रावत ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. तो इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने पारिवारिक कारणों का हवाला देकर खंडवा लोकसभा सीट से उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.

चुनाव न लड़ने की दी लिखित जानकारी

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने  ट्वीट कर चुनाव न लड़ने की जानकारी दी.  उन्होनें लिखा कि 'आज कमलनाथ जी, मुकुल वासनिक जी से दिल्ली में व्यक्तिगत तौर पर मिलकर अपने पारिवारिक कारणों से खण्डवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी प्रत्याशी न बनने को लेकर लिखित जानकारी दे दी है, अब पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी मैं उनके समर्थन में पूर्ण सहयोग करूंगा. ' बता दें कि हाल ही में दिग्विजय सिंह ने अरुण यादव को शुभकामनाएं दी थी. तब कहा जा रहा था कि उन्होनें टिकट फाइनल होने की सूचना देते हुए शुभकामनाएं दी हैं. पर अब दिग्विजय सिंह की शुभकामनाओं का अर्थ यह समझा जा रहा है.

MP उपचुनाव: पूर्व MLA सुलोचना रावत और बेटे विशाल ने कांग्रेस का साथ छोड़ BJP का थामा दामन

कमलनाथ और अरुण यादव की बीच चल रही थी अनबन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कमलनाथ और अरुण यादव के बीच कुछ ठीक नहीं है. बताया जा रहा है कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले कमलनाथ ने अरुण यादव की कुर्सी खींच ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहीं उस समय भी अरुण यादव नहीं दिल्ली में बात की थी तब उन्हें बताया गया था कि वह प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहेंगे. लेकिन इस पद पर अचानक से कमलनाथ के नाम की घोषणा कर दी गई थी. बताया जाता है कि तब से ही दोनों के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी.

अन्य खबरें