MP Corona Virus: 24 घंटे में सामने आए 1572 मामले, नहीं हुई कोई मौत

Shubham Bajpai, Last updated: Sun, 9th Jan 2022, 11:08 AM IST
एमपी में पिछले 24 घंटे में 1572 नए कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं. राजधानी भोपाल में पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता अरुण यादव कोविड 19 संक्रमित हो गए हैं. हालांकि राज्य में कोरोना के चलते एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया है. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,99,287 हो गई.
MP Corona Virus: 24 घंटे में सामने आए 1572 मामले, नहीं हुई कोई मौत (फाइल फोटो)

भोपाल  (भाषा). मध्यप्रदेश में ओमीक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में हर रोज हजार से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं. एमपी में पिछले 24 घंटे में 1572 केस सामने आए हैं. हालांकि कोरोना के चलते राज्य में कोई भी मौत दर्ज नहीं की गई है . अब राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,99,287 हो गई. 

 वहीं, शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव कोरोना संक्रमित हो गए हैं और उन्होंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. इसकी जानकारी अरुण यादव ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी. 

MP में सेल्फी बनी जानलेवा, दो महिलाएं नदी में गिरी, एक का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी

पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट के जरिए लिखा है कि मैंने कल शाम अपना कोविड टेस्ट करवाया जो कि पॉजीटिव आया है, डॉक्टर की सलाह से अब आइसोलेशन में हूं. पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से विनम्र निवेदन है कि अपना कोविड टेस्ट अवश्य कराएं. सावधानी बरते, सतर्क रहें.

अधिकारी ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में किसी की भी संक्रमण से मौत नहीं हुई है हालांकि अब तक कुल 10,536 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. प्रदेश में वर्तमान में 5,038 उपचाराधीन मरीज हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 166 लोग स्वस्थ हो गए. अब तक कुल 7,83,713 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.

अधिकारी ने बताया कि राज्य में शनिवार को 3,21,919 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई. कुल मिलाकर टीके की अब तक 10,55,69,662 खुराकें दी जा चुकी हैं.

अन्य खबरें