MP Corona Virus: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के 9385 केस, 1 की मौत
- मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9385 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 1 व्यक्ति की संक्रमण के चलते मौत हुई. राज्य में अब 49741 सक्रिय मामले हैं. प्रदेश में सर्वाधिक मामले इंदौर से सामने आए हैं.

भोपाल (भाषा). मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य में प्रतिदिन रिकॉर्ड कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 9385 मामले सामने आए हैं. जिसमें सर्वाधिक मामले इंदौर में 3005 और भोपाल में 1710 नए कोविड 19 के मामले सामने आए हैं. वहीं, 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते 1 की मौत हो गई है. नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,62,029 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में एक व्यक्ति की मौत इस बीमारी से हुई है तथा इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,553 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.
हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने के खिलाफ दायर याचिका HC ने की खारिज, लगाया 10 हजार का जुर्माना
उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 3,005 और भोपाल में 1,710 नए मामले सामने आये. ये दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिलहाल 49,741 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 3,616 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 8,01,735 लोग मात दे चुके हैं.
अधिकारी ने बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार को 1,31,782 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 10,83,38,974 खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं.
अन्य खबरें
हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने के खिलाफ दायर याचिका HC ने की खारिज, लगाया 10 हजार का जुर्माना
कलेक्टर्स- कमिश्नर्स मीटिंग में बोले CM शिवराज, गुणवत्ता के साथ समय पर हों काम
शराब का सीमित मात्रा में सेवन औषधि के समान : BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
MP : हनी ट्रैप में फंसा बुजुर्ग, अश्लील वीडियो वायरल का डर दिखाकर युवती ने मांगे 5 लाख