महाकाल की भस्मारती परमिशन कैंसिल होने पर श्रद्धालुओं का हंगामा, प्रशासन पर लगा ये आरोप

Sumit Rajak, Last updated: Mon, 21st Feb 2022, 12:36 PM IST
  • रविवार को महाकाल मंदिर में भस्मारती के निरस्त होने के बाद श्रद्धालुओं हंगामा किया. श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वीआईपी मूवमेंट के चलते आरती निरस्त की गई है. वहीं संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आज सुबह महाकाल मंदिर पहुंचकर भस्म आरती में शामिल हुए हैं.
श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रशासन के खिलाफ विरोध

भोपाल. मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में रविवार को भस्मारती के निरस्त होने की खबर जैसे ही श्रद्धालुओं को मिली उन्होंने मंदिर परिसर में हंगामा करना शुरु कर दिया. श्रद्धालुओं और मंदिर प्रशासन के बीच भस्मारती करवाने को लेकर बहसबाजी भी हुई. इस बीच कुछ श्रद्धालुओं ने अगले दिन के लिए परमिशन दी जाने की भी मांग की, पर मंदिर प्रशासन ने उनकी कोई भी बात नही सुनी. जिसके बाद गुसाएं श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रशासन के खिलाफ विरोध करने लगे और भस्मारती निरस्त करने के फैसले को गलत बताया.

महाकाल मंदिर में भस्मारती के निरस्त होने पर हुए बवाल पर मंदिर समिति के पदाधिकारी ने बताया कि आवेदनों की संख्या तय सीमा से अधिक होने पर ऐसी स्थिति लगभग रोज बनती है. परमिशन नहीं मिलने पर श्रद्धालु गलत आरोप लगाने लगाते हैं. भस्म आरती शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आवेदन मिल रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशों पर बाबा महाकाल की भस्म आरती 19 फरवरी से शुरू की गई थी. कोरोना को देखते हुए 24 दिसंबर 2021 को भस्म आरती के लिए श्रद्धालुओ के मंदिर प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी.

प्रेमिका को इंप्रेस करने के लिए 10वीं के छात्र ने मंदिरों में की चोरी, प्यार पर लुटाए पैसे

वहीं भस्मारती देखने आए श्रद्धालुओं ने बताया कि पहले मंदिर प्रशाासन ने आरती की परमिशन जारी की थी. बाद में आतंकी हमले की आशंका बताते हुए निरस्त कर दी गई. मुंबई से उज्जैन पहुंचे एक श्रद्धालु ने बताया कि हम सुबह 5:00 बजे से भस्मारती परमिशन की लाइन में लगे हैं. शुल्क देने के बाद भी हमारी भस्मारती परमिशन निरस्त कर दी गई. उन्होंने मंदिर समिति पर आरोप लगाते हुए कहा कि वीआईपी मूवमेंट के चलते आरती निरस्त की गई है. बता दें कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आज सुबह महाकाल मंदिर पहुंचकर भस्म आरती में शामिल हुए. मोहन भागवत चार दिन के दौरे पर उज्जैन आए हुए हैं.

 

अन्य खबरें