अजब चोर की गजब चिट्ठी: जब पैसे नहीं थे तो लॉक भी नहीं करना था ना कलेक्टर साहेब

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Mon, 11th Oct 2021, 4:18 PM IST
  • मध्य प्रदेश के देवास में एसडीएम के घर पर चोरी करने गए चोर को पर्याप्त मात्रा में कैश नहीं मिला तो उसने गजब का कारनामा कर दिखाया. चोर ने SDM के लिए चिठ्ठी छोड़ दी. जिसमें चोर ने लिखा कि जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था… कलेक्टर. चोर का लिखा हुआ यह नोट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसपर लोग खूब चटकारे ले रहे हैं.
SDM के घर में चोरी करने पहुंचा चोर, पर्याप्त नकदी नहीं मिलने पर लिखा नोट- जब पैसे नहीं थे...

भोपाल. मध्य प्रदेश के देवास में अनुमंडल दंडाधिकारी (SDM) के घर में चोरी करने गए चोर को वहां पर पर्याप्त नकदी नहीं मिली तो अजब चोर ने गजब का काम कर दिया. कैश नहीं मिला तो चोर ने गुस्से में एसडीएम के लिए नोट छोड़ दिया. नोट में चोर ने ऐसी बात लिख दी है जिसका लोग सोशल मीडिया पर खूब मजा ले रहे हैं. चोर का नोट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. चोर ने नोट में लिखा कि ‘जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था… कलेक्टर’ (जब पैसा नहीं था, तो इसे बंद नहीं करना चाहिए था, कलेक्टर).

चोरी की वारदात देवास के अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) त्रिलोचन सिंह गौर के आवास पर हुई. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने कहा कि एसडीएम पिछले 15 दिनों से घर पर नहीं थे. जब वह वापस अपने घर लौटे तो उन्होनें अपना पूरा सामान बिखरा हुआ पाया. साथ ही उन्होंने घर से कुछ नकदी और आभूषण गायब थे. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई. एसडीएम अधिकारी ने घर में मिले हुए नोट के बारे में भी पुलिस को बताया. जिसमें लिखा हुआ है कि जब पैसे नहीं वे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर.

परिवार पर संकट कहकर छात्र को डराया और की 35 हजार की ठगी, 6 गिरफ्तार

एसडीएम के घर पर हुई चोरी कि घटना के बारे में कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह ने कहा कि अनुमंडल दंडाधिकारी त्रिलोचन सिंह गौर के घर से 30 हजार नकद और कुछ आभूषण चोरी हुए है. साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि एसडीएम का आधिकारिक आवास देवास के हाई-प्रोफाइल इलाके में स्थित है. जहां जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारी भी रहते हैं. पुलिस का मानना है कि चोर ने नोट लिखने के लिए सरकारी अधिकारी के नोटपैड और पेन का इस्तेमाल किया होगा. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है. साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है.

अन्य खबरें