पूर्व CM उमा भारती का ऐलान, 15 जनवरी के बाद MP में चलेगा शराबबंदी का अभियान

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Sat, 18th Sep 2021, 2:38 PM IST
  • उमा भारती ने मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया. उमा भारती ने कहा कि वह अपने नेतृत्व में 15 जनवरी के बाद एमपी में शराबबंदी के अभियान चलाया जाएगा.
पूर्व CM उमा भारती का ऐलान, 15 जनवरी के बाद MP में चलेगा शराबबंदी का अभियान

भोपाल. मध्य प्रदेश में पिछले कई सालों से शराबबंदी को लेकर मांग पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती करती आयी है. एमपी में.शराबबंदी को लेकर उमा भारती का बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने घोषणा की हैं कि वह प्रदेश में शराबबंदी अभियान चलाएंगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी के अभियान अगले साल 15 जनवरी 2022 के बाद से चलाया जाएगा. उमा भारती के इस ऐलान से साफ पता चलता है कि वह एमपी में शराबबंदी कराकर ही दम लेंगी. 

पूर्व सीएम उमा भारती ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा के नेतृत्व में किया जाएगा. इसके साथ ही उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर एक बड़ा अभियान चलाने का ऐलान भी कर दिया है. जिससे लोगों में शराब से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाएगा. उमा भारती के इस अभियान से साफ दिखाई देता है कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी किया जा सकता है. जिसको लेकर उमा भारती प्रदेश में शराबबंदी को लेकर कई बार मांग कर चुकी है. 

एमपी सरकार को चालू वित्त वर्ष में तीसरी बार आई बाजार से कर्ज लेने की नौबत, 2 हजार करोड़ उठाने की तैयारी

उमा भारती ने शराबबंदी पर बोलने के बाद उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ऊपर तंज कसा. उमा भारती ने दिग्विजय सिंह के बयानों पर तंज कसते हुए कहा कि मैं उनकी तुलना अपने पिए से भी नहीं कर सकती. उमा भारती के इस बयान के बाद से एमपी की राजनीति और गर्मा सकती है.

अन्य खबरें