एमपी में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, रोजगार सहायक के 900 पदों पर होगी भर्ती
- मध्य प्रदेश में 12वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका आया है. एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) ने रोजगार सहायक के 900 पदों पर भर्ती निकाली है.

भोपाल: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए जरूरी खबर है. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपी व्यापमं) ने रोजगार सहायक के 900 पदों पर भर्ती निकाली है. कम से कम 12वीं पास अभ्यर्थी जिन्होंने डीसीए या पीजीडीसीए कर रखा है, वे इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पीईबी की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जल्द ही शुरू होगी. ये नियुक्तियां एमपी के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में की जाएंगी.
पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक रोजगार सहायक के 900 पदों पर चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को राज्य के विभिन्न जिलों में नौकरी दी जाएगी. ये नौकरी संविदा पर आधारित होगी. वेतनमान 5200-20220 रुपये प्रतिमाह होगा. रोजगार सहायक भर्ती के लिए आवेदन हेतु आयु सीमा 18 से 40 साल निर्धारित की गई है.
शिवराज का मिशन रोजगार, एमपी में हर महीने एक लाख भर्ती की तैयारी, 9 सेक्टर में मिलेगी नौकरी
रोजगार सहायक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख घोषित नहीं हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे. इसकी शुरुआत जून 2022 में होगी. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर आवदेन प्रक्रिया शुरू होने और परीक्षा की तारीख के बारे में जानकारी पोस्ट की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
अन्य खबरें
Lata Mangeshkar: अलविदा स्वर कोकिला! जानें इन सदाबहार गीतों ने लता दीदी को बनाया अमर
जब लता मंगेशकर को धीमा जहर देकर मारने की कोशिश की गई थी, अनसुने किस्से याद करें
MP: कोर्ट के गेट पर वकील और क्लाइंट में झगड़ा, जमकर बरसे जूते-चप्पल
BJP MLA की बहू का ऑडियो VIRAL, पति पर गंभीर आरोप लगाकर मांगा तलाक