एमपी में चाट खाने से दो गांव के 70 से अधिक लोग हुए बीमार, कई अस्पाताल में भर्ती
- एमपी के ग्वालियर जिले के दो गांवों में एक विक्रेता की चाट खाने से कई ग्रामीण बीमार हो गए. इनमें से कई की हालत खराब होने पर उन्हें अस्पाताल में भर्ती कराना पड़ा. इस दौरान 70 लोग बीमार हो गए. हालांकि स्वास्थ्य विभाग लगातार बीमार लोगों की स्थिति का जायजा ले रहा है.
ग्वालियर (भाषा). एमपी के ग्वालियर में दो गांवों में एक साथ 70 से अधिक लोग बीमार पड़ गए. इन सभी लोगों ने एक विक्रेता से चाट खाई थी, जिसके बाद इनकी स्थिति बिगड़ने लगी. इस दौरान कई को अस्पाताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंच बीमारों के इलाज और राहत अभियान में जुटी हुई है. सीएमएचओ ने बताया कि संदेह फूड पॉइजनिंग की वजह से बिमार हुए थे.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) बिंदु सिंघल ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग के दलों ने उम्मेदगढ़ और सेखरा गांवों में राहत अभियान चलाया.
अनिल शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ग्वालियर आईजी पद पर तैनात
उन्होंने कहा कि एक विक्रेता की चाट खाने के बाद दो गांवों के करीब 70 लोग उल्टी और दस्त की शिकायत लेकर सोमवार रात को मोहना के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे. इसके बाद दोनों गांवों में लोगों की जांच के लिए स्वास्थ्य दल भेजे गए और पीड़ितों को दवा उपलब्ध कराई गई. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का एक दल दोनों गांवों में स्थिति पर नजर रखे हुए है. सिंघल ने कहा कि संदेह है कि ये लोग खाद्य विषाक्तता के कारण बीमार हुए थे.
अन्य खबरें
अनिल शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ग्वालियर आईजी पद पर तैनात
वरिष्ठ नेताओं पर टिप्पणी करने पर पूर्व MLA राधेलाल बघेल पर कार्रवाई, BJP से निष्कासित
स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ परिवार, स्वस्थ राष्ट्र का लक्ष्य कार्य करे: CM शिवराज चौहान
खनिज राजस्व चोरी के आरोप में कांग्रेस प्रदेश सचिव दिनेश जैन बोस गिरफ्तार