राजनीति में सिर्फ इफ्तारी तक सिमित रहने वाले दिग्विजय सिंह हिंदू बता रहे: नरोत्तम मिश्रा
- एमपी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के ऊपर तंज कस्ते हुए कहा कि वह राजनीति में सिर्फ इफ्तारी तक समिति रहें वाले अब खुद को हिन्दू बता रहे है. साथ ही कहा कि इससे अच्छे दिन और क्या होंगे?

भोपाल (वार्ता). मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर गुरुवार को तंज कसा. नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर निशान साधते हुए कहा कि राजनीति में सिर्फ इफ्तारी तक सीमित रहने वाले दिग्विजय सिंह अब खुद आकर बता रहे हैं कि वो कभी हिंदू विरोधी नहीं रहे, इससे ज्यादा अच्छे दिन और क्या होंगे. इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि पुराणों का हवाला देकर स्वयं के हिंदू होने की दुहाई दे रहे हैं. देर आए दुरुस्त आए. देर से ही सही, दिग्विजय सिंह अपनी आत्मा की आवाज तो सुन रहे हैं.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह, जो राजनीति में सिर्फ इफ्तारी तक सीमित थे. वो आज खुद को हिंदू साबित कर रहे हैं. इससे ज्यादा अच्छे दिन और क्या होंगे. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कोई कोट पर जनेऊ पहन रहा है तो कोई हनुमान चालीसा पढ़ रहा है. भारत देश बदल रहा है और ये बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के कारण आ रहा है.
राजनीति में सिर्फ इफ्तारी तक सीमित रहने वाले @digvijaya_28 जैसे लोग आज अपने आप को हिंदू साबित करने में लगे हुए हैं, इससे अच्छे दिन और क्या होंगे?
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 13, 2022
दिग्विजय जी आप देर आए दुरुस्त आए। देर से ही सही अब तो आप भी अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनने लगे हैं।@BJP4MP pic.twitter.com/EdDm145p9a
कोरोना के आगे धन-दौलत सब फेल, इलाज में आठ करोड़ खर्च कर दिए तब भी नहीं बची जान
अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कल स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कहा था कि वे कभी हिंदू विरोधी नहीं थे, बस धर्म उनके लिए राजनीतिक हथियार नहीं, बल्कि आस्था का विषय है.
अन्य खबरें
देश के सबसे बुजुर्ग भालू की मौत, भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान ZOO में निधन
‘बुली बाई ऐप’ के मास्टरमाइंड नीरज बिश्नोई को VIT भोपाल कैंपस ने किया निलंबित
भोपाल: कारोबारी के परिसरों पर इनकम टैक्स की रेड, 8 करोड़ कैश समेत 3 किलो सोना बरामद
MP: भोपाल में बीटेक का छात्र निकला bulli bai app क्रिएटर, दिल्ली पुलिस ने असम से किया अरेस्ट