सुराना कथित पलायन पर बोले नरोत्तम मिश्रा, कहा- स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में

Shubham Bajpai, Last updated: Thu, 20th Jan 2022, 12:49 PM IST
  • एमपी के रतलाम के सुराना में कथित पलायन की घटनाएं सामने आने के बाद अब गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आ गया है. डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सुराना में स्थिति पूरी तरह प्रशासन के नियंत्रण में है. गांव में पुलिस की अस्थाई चौकी बना दी गई है.
मध्य प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (फाइल फोटो)

भोपाल (वार्ता). मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में सुराना गांव में कथित पलायन की कई घटनाओं के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस घटना में अब राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी करते हुए स्थिति नियंत्रण में होने की बात कही. डॉ. मिश्रा ने कहा कि सुराना में स्थिति पूरी तरह प्रशासन के नियंत्रण में है. गांव में तत्काल अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसी के साथ सुरक्षा के मद्देनजर गांव के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वहां पुलिस की अस्थाई चौकी बनाकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ जिलाबदर व राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अवैध अतिक्रमण और विवाद के अन्य स्थानीय मामले भी शीघ्र सुलझा लिए जाएंगे.

MP: विशेष समुदाय से धमकी के बाद पलायन मामले में शिवराज सरकार की कार्रवाई, गांव में बनाई चौकी

रतलाम जिले के सुराना गांव के कुछ परिवारों ने एक वर्ग विशेष पर आए दिन विवाद करने और धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने का आराेप लगाते हुए इस संबंध में प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था. ग्रामीणों का आरोप था कि एक वर्ग विशेष की आबादी अधिक होने के चलते वे उन्हें परेशान करते हैं और उन्हें गांव छोड़ने पर मजबूर कर रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से कहीं और पट्टा दिए जाने की मांग की थी.

ये खबर सामने आने के बाद गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने इस पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा था. इसके बाद कल देर शाम ग्रामीणों से जनसंवाद के बाद पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने गांव में तत्काल अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने के आदेश जारी कर दिए थे. इसी के साथ सुरक्षा के मद्देनजर गांव के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं.

अन्य खबरें