नहीं करवाऊंगी कन्यादान, मैं 'दान' की चीज नहीं हूं- MP IAS टॉपर तपस्या परिहार
- मध्यप्रदेश की एक महिला आईएएस तपस्या परिहार की शादी चर्चा में है. क्योंकि उन्होंने अपनी शादी में कन्यादान कराने से इंकार कर दिया. तपस्या परिहार अपने पिता से कहा है कि मैं दान की चीज नहीं हूं, आपकी बेटी हूं. तपस्या ने आईएफएस अधिकारी गर्वित गंगवार से शादी की है. कन्यादान नहीं कराने के पीछे उन्होंने क्या तर्क दिया आइए जानते हैं.

भोपाल: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के जोबा गांव में महिला आईएएस तपस्या परिहार ने अपनी शादी में कन्यादान से इंकार कर दिया. तपस्या ने अपने पिता को कहा कि वह कोई चीज नहीं है. इसलिए कन्यादान नहीं करवाएंगी. तपस्या परिहार अपने पिता से कहा है कि मैं दान की चीज नहीं हूं, आपकी बेटी हूं. तपस्या परिहार के इस फैसले से उनकी शादी चर्चा में आ गई है तपस्या परिहार आईएफएस अधिकारी गर्वित गंगवार से शादी की है. गुरुवार को उनका शादी सम्पन्न हुआ. इसमें दोनों पक्षों के रिश्तेदार और परिजन शामिल हुए थे.
आईएएस तपस्या परिहार ने कहा शादी में कोई छोटा बड़ा नहीं
इस मामले पर आईएएस तपस्या परिहार ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान कहा कि," बचपन से ही उनके मन में समाज के इस विचारधारा को लेकर लगता था कि कैसे कोई मेरा कन्यादान कर सकता है वह भी मेरी इच्छा के बगैर. यही बात धीरे धीरे मैंने अपने परिवार से चर्चा की और इस बात को लेकर परिवार के लोग भी मान गए. फिर वर पक्ष को भी इसके लिए राजी किया गया और बिना कन्यादान दिए शादी हो गई. उन्होंने कहा कि दो परिवार आपस में मिलकर शादी करते हैं तो फिर बड़ा छोटा या ऊंचा नीचा होना ठीक नहीं है. फिर शादी में क्यों किसी का दान किया जाए. जब मैं शादी के लिए तैयार हूं तो मैंने भी परिवार के लोगों से चर्चा कर कन्यादान की रस्म को शादी से दूर रखा.
शिव आराधना पर विवादित बोलकर फंसे कांग्रेस नेता, BJP ने कहा कमलनाथ गए थे केदारनाथ
पति गर्वित ने कहा- शादी के बाद लड़की को क्यों बदलना पड़ता है?
वहीं इस पर तपस्या परिहार के पति और आईफएएस अधिकारी गर्वित गंगवार कहते हैं कि क्यों किसी लड़की को शादी के बाद पूरी तरह बदलना होता है. चाहे मांग भरने की बात हो या कोई ऐसी परंपरा हो जो यह सिद्ध करें कि लड़की शादीशुदा है. ऐसी रस्में लड़के के लिए कभी लागू नहीं होती और इस तरह की मान्यताओं को हमें धीरे-धीरे दूर करने की कोशिश करनी चाहिए. बता दें की तपस्या परिहार की शादी पूरे वैदिक मंत्रों और रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई है. हालांकि इस शादी में कन्यादान नहीं हुआ है. तपस्या साल 2018 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. 23वीं रैंक हासिल कर तपस्या मध्य प्रदेश से आईएएस टॉपर रह चूकि हैं.
अन्य खबरें
हेलिकॉप्टर हादसा: ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का 17 दिसंबर को भोपाल में अंतिम संस्कार
भोपाल से अगवा युवती के साथ इंदौर में दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
दिग्विजय सिंह ने कुणाल कामरा, मुनव्वर फारूकी को भोपाल में कॉमेडी शो का न्योता दिया
भोपाल से अगरतला चलने वाली ट्रेन की अवधि बढ़ी, इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन