शिवराज सरकार के मंत्री बोले- दिग्विजय को कॉमेडी शो कराना है तो राहुल गांधी से करवाएं

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Tue, 14th Dec 2021, 6:01 PM IST
  • मध्य प्रदेश के मंत्री भूपेंद्र सिंह ने राहुल गांधी को कॉमेडियन बताया है. उन्होंने दिग्विजय सिंह के मुनव्वर फारुकी और कुणाल कमरा के कॉमेडी शो के लिए भोपाल आमंत्रण पर निशाना साधते हुए तंज कसा. साथ ही कहा कि उन्हें राहुल गांधी से कॉमेडी शो करवाना चाहिए। वह मुनव्वर फारुकी से बड़े कॉमेडियन है.
दिग्विजय को कॉमेडी शो कराना है तो राहुल गांधी से करवाए, वो बड़े कॉमेडियन: शिवराज सरकार के मंत्री

भोपाल. मध्य प्रदेश के नगरीय विकास तथा आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने राहुल गांधी को कॉमेडियन बताया है. इसके साथ ही उन्होंने दिग्विजय सिंह के ऊपर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा की अगर दिग्विजय सिंह को कोई कॉमेडी शो कराना है तो उन्हें राहुल गांधी को बुलाना चाहिए. राहुल गांधी मुनव्वर फारुकी से कम कॉमेडियन नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुनव्वर हिन्दुओं को अपमानित करने वाली कॉमेडी करता है. इस दृष्टि से राहुल गांधी और मुनव्वर के बीच कोई विशेष अंतर नहीं है.

भूपेंद्र सिंह ने राहुल गांधी और मुनव्वर फारुकी दोनों को कॉमेडियन बताते हुए ट्वीट किया कि दिग्विजय सिंह को अगर कॉमेडी शो करवाना है, तो इसके लिए राहुल गांधी को बुलाना चाहिए. राहुल गांधी मुनव्वर फारूकी से कम कॉमेडियन नहीं हैं. दिग्विजय सिंह को मुनव्वर की तुलना में राहुल गांधी ज्यादा बेहतर तरीके से जानते हैं, इसलिए राहुल ही दिग्विजय पर सही तरीके से कॉमेडी कर पाएंगे.

दिग्विजय सिंह ने कुणाल कामरा, मुनव्वर फारूकी को भोपाल में कॉमेडी शो का न्योता दिया

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और कुणाल कमरा को भोपाल में आकर शो करने का न्योता दिया था. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि मैं कुणाल तुम्हारे और मुन्नवर के लिए भोपाल में शो आयोजित करता हूँ. सारी ज़िम्मेदारी मेरी होगी. शर्त एक होगी, कॉमेडी का सब्जेक्ट केवल दिग्विजय सिंह होगा. इसमें तो संघियों को एतराज़ नहीं होना चाहिए!! आओ डरो मत!! अपनी सुविधानुसार तारीख़ व समय दो. तुम्हारी सभी शर्तें मंज़ूर हैं.

अन्य खबरें