चलती कार में लगी आग, 3 बच्चों समेत चार सवार, धूं-धूं कर जली गाड़ी

Pratima Singh, Last updated: Tue, 8th Mar 2022, 3:16 PM IST
  • विदिशा में एक चलती कार में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें 3 बच्चे और एक चालक शामिल हैं. आग लगने के बाद तीनों उतर गए , लेकिन उनके उतरने के बाद ही कार धूं धूंकर जलने लगी.
चलती कार में लगी आग

भोपाल: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चलती कार में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें 3 बच्चे और एक कार ड्राइवर शामिल हैं. आग लगने के बाद तीनों जैसे तैसे उतर गए , लेकिन उनके उतरने के बाद ही कार धूं धूंकर जलने लगी. वीडियो काफी डरावना है, जिसे देखकर आपकी भी रूह कांप जाएगी.

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क पर एक कार भयंकर रूप जल रही है. इसे देखते ही लोगों ने इसकी वीडियो बनानी शुरू कर दी, वहीं इसकी बात की खबर जब पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची . साथ ही दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पहुंकर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि फायर ब्रिगेड के लोग काफी कोशिश करते हैं गाड़ी को जलने से रोकने के लिए. लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल कर स्वाहा हो जाती है.

खुशखबरी! MP के कर्मचारियों की पेंशन में बढ़ोत्तरी, जल्द मिलेगी 31 प्रतिशत महंगाई राहत

इस घटना की वजह से रोड पर इसे देखने वाले लोगों का जमावड़ा लग गया, जिसके चलते कुछ समय के लिए सड़क यातायात कर रहे लोगों को रूकावट का सामना करना पड़ा. वीडियो बेहद विचलित करने वाला है. कार में आग कैसे लगी, इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है.

अन्य खबरें