MP Panchayat Election 2021: एमपी पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, 3 फेज में होंगे इलेक्शन
- एमपी में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. निर्वाचन आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन की सूचना और नाम निर्देशन 13 दिसंबर तक होगा, जिसकी अंतिम तारीख 20 दिसंबर होगी. तीन चरणों में चुनाव होगा. जिसमें पहला 6 जनवरी, दूसरा 28 जनवरी और तीसरा 16 फरवरी को होगा.

भोपाल. मध्यप्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. प्रदेश में इस बार पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराए जा रहे हैं. चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के साथ प्रदेश में आचार संहिता को लागू कर दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त बंसत प्रताप सिंह ने प्रेसवार्ता करके इसकी जानकारी दी.
तीन चरणों में चुनाव
प्रदेश में पंचायत चुनाव तीन चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में 6 जनवरी को 9 जिलों में, दूसरे चरण में 28 जनवरी को 7 जिलों में और तीसरे चरण में 16 फरवरी को 36 जिलों में मतदान होगा. पहले चरण में 85 पंचायत, दूसरे में 110 और तीसरे में 118 जनपद पंचायत में चुनाव होंगे.
BSP विधायक रामाबाई ने शादी में लगाए जबरदस्त ठुमके, 'नौलखा' गाने पर किया डांस
प्रत्याशी कर सकेंगे ऑनलाइन नॉमिनेशन
इस बार इलेक्शन कमिशन ने नवाचार करते हुए ऑनलाइन नॉमिनेशन की शुरुआत की है. इस बार प्रत्याशी ऑनलाइन नॉमिनेशन कर सकेंगे. इस चुनाव में 55 हजार ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल होगा. आयोग ने शिकायत के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है जिसके लिए नंबर 07552551076 जारी किया गया. पंच का चुनाव ईवीएम से और सरपंच का चुनाव मत पत्र से होगा.
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना और नाम निर्देशन 13 दिसंबर को होगा. नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर होगी. नामांकन के दौरान प्रत्याशी सिर्फ दो वाहनों को ले जा सकेंगे. हर जिले में चुनाव के लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया जाएगा.
अन्य खबरें
कमाल लगती है कैटरीना विकी की जोड़ी, देखें इस कपल को इन 10 तस्वीरों में
चलती बस में वीडियो कॉलिंग से कराई महिला की डिलीवरी, याद आई 3 Idiots की फिल्म
बेटी के शादी में नेग मांगने आए किन्ररों पर दरोगा ने तानी रिवाल्वर, बंदूक छीन...