खुशखबरी! MP के कर्मचारियों की पेंशन में बढ़ोत्तरी, जल्द मिलेगी 31 प्रतिशत महंगाई राहत

Haimendra Singh, Last updated: Tue, 8th Mar 2022, 12:33 PM IST
  • मध्य प्रदेश सरकार ने 5 मार्च को सरकारी कर्मचारियों के डीए बढ़ाकर 31 प्रतिशत करने की घोषणा की थी. पहले पेंशनर्स को17 प्रतिशत महंगाई राहत मिली थी. बढ़ी हुई पेंशन का लाभ कर्मचारियों को जल्द ही मिल सकता है.
मध्य प्रदेश में पेंशनर को मिलेगी 31 प्रतिशत महंगाई राहत.

भोपाल. मध्य प्रदेश के पेंशनधारकों के लिए अच्छी खबर है. राज्य के पेंशनर को अब केंद्र सरकार के पूर्व कर्मचारियों के बराबर 31 प्रतिशत महंगाई राहत दी जाएगी. सोमवार को एमपी की शिवराज सरकार में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. संगठन के पदधिकारियों ने कहा, कि 27 माह का बकाया एरियर देने के साथ-साथ वित्त मंत्री ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से इस चर्चा करने की बात कही है. बता दें कि पेंशनर लंबे से पेंशन बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे थे.

फेडरेशन के पदधाकारियों ने कहा कि वित्त मंत्री ने हमे सुझाव दिया है कि संगठन को छतीसगढ़ सरकार से भी बातचीत करने चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि छतीसगढ़ में भाजपा की सरकार नहीं है इसलिए इस कार्य में देरी हो रही है. इस मुलाकात के समय फेडरेशन के अध्यक्ष बीके बक्षी, सह अध्यक्ष नरेंद्र भार्गव, मोहन चतुर्वेदी, आरजे श्रीवास्तव, पीआर साहू, सुरेश प्रधान, राजकुमार जैन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त उमेश तिवारी को ज्ञापन सौपा है.

Bhopal: 3 साल पहले बच्चों की यूनिफॉर्म नहीं बदल सकेंगे निजी स्कूल, DM के आदेश

सेवानिवृत्त कर्मचारियों में खुशी

बता दें कि शनिवार 5 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सरकारी कर्मचारियों के डीए बढ़ाकर 31 प्रतिशत करने की घोषणा की थी, अब वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से मिले आश्वासन के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों में खुशी की लहर है. अभी तक पेंशनर्स को महंगाई राहत 17 प्रतिशत ही मिल रही है.

अन्य खबरें