MP: शिवसेना की महिला नेता मकान में चलाती थी सेक्स रैकेट, पुलिस ने किया भंडाफोड़

Ankul Kaushik, Last updated: Mon, 8th Nov 2021, 9:36 PM IST
  • मध्य प्रदेश के सीहोर में पुलिस रेड में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. यह सेक्स रैकेट एक मकान में चल रहा था और इस रैकेट की सगरना अनुपमा तिवारी नाम की एक महिला है जो खुद को शिवसेना की नेता बताती है. इसके साथ ही यह महिला खुद को समाजसेवी, पत्रकार, आईटीआई कार्यकर्ता और योगाचार्य बताती है.
शिवसेना की महिला नेता अनुपमा तिवारी सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार

भोपाल. मध्य प्रदेश के सीहोर में शिवसेना की महिला नेता अनुपमा तिवारी के घर पुलिस ने रेड मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस सीहोर के बस स्टैंड के पास अनुपमा तिवारी के घर से 4 लड़कियां, 3 कस्टमर, ड्राइवर, महिला मैनेजर और संचालिका को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गईं सभी लड़कियां भोपाल की हैं. पुलिस को अनुपमा तिवारी के घर से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है. सेक्स रैकेट चलाने वाली इस महिला को सीहोर में तत्कालीन अपर कलेक्टर द्वारा नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम में योगाचार्य के रूप में सम्मानित किया जा चुका है. इसके साथ ही यह महिला खुद को समाजसेवी, पत्रकार, आईटीआई कार्यकर्ता और योगाचार्य बताती है. अनुपमा साल 2015 में शिवसेना के टिकट पर नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुकी है.

अनुपमा तिवारी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं. अनुपमा ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में खुद को समाजसेवी और शिव सेना की महिला प्रदेश प्रमुख भी लिखा हुआ है. हैरानी की बात तो यह है कि सेक्स रैकेट चलाने वाली यह महिला शराबबंदी को लेकर भी अभियान चलाती रहती है और एक कार्यक्रम में अनुपमा ने कहा था आज प्रदेश में महिला सुरक्षित नहीं हैं छोटी बच्चियां वहशी दरिंदों का शिकार हो रही हैं.

सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का कांग्रेस पर निशाना, 'बेटा राजनीति में नहीं चला तो बेटी को ले आया गांधी परिवार'

पुलिस की रेड में हुए इस सेक्स रैकेट के इस खुलासे को लेकर एसपी मयंक अवस्थी ने कहा कि अनुपमा तिवारी के घर में देह व्यापार पकड़ा गया है. यहां पर मिले सभी लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही मौके से 28 हजार 710 रुपये सहित दो कारें भी जब्त की गई हैं. वहीं एसपी ने कहा कि पकड़ी गई लड़कियां भोपाल के बैरागढ़ से बुलाई गईं थी. इन लड़कियों द्वारा हर कस्टमर के 500 रुपये लिए जाते थे. अनुपमा मूल रूप से होशंगाबाद की रहने वाली है और इसके पति का निधन साल 2018 में हो चुका है.

 

अन्य खबरें