न्यू ईयर रात थाने में नागिन डांस करते MP पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल, अफसरों ने किया तलब
- मध्य प्रदेश के जबलपुर पुलिस का नागिन डांस करते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है जिसमें शहपुरा थाने में तैनात 3 कांस्टेबल फिल्मी गाने मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा गाने पर जमकर ठुमके लगा रहे हैं और नहीं डांस कर रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया है और पुलिस अधिकारियों ने मामला संज्ञान में ले लिया है.

भोपाल. मध्य प्रदेश के जबलपुर पुलिस का नागिन डांस करते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. मामला शहपुरा थाने के अंदर का बताया जा रहा है. जहां न्यू ईयर पर एक जनवरी को आधी रात बाद पार्टी मनाते हुए तीन कॉन्स्टेबल ने जमकर नागिन डांस किया. वीडियो में फिल्मी गाने कागज कलम दवात ला, लिखो रपट मेरी साहब, दरोगा जी चोरी हो गई और मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा गाने पर तीन कॉन्स्टेबल जमकर ठुमके लगा रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया है और पुलिस अधिकारियों ने मामला संज्ञान में ले लिया है. एएसपी शिवेश सिंह बघेल के मुताबिक मामले में टीआई से जानकारी मांगी है.
पुलिस कांस्टेबल के थाने में नागिन डांस की यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वीडियो में दिख रहे तीनों कांस्टेबल की पहचान शहपुरा थाने में तैनात पुलिस कर्मी राहुल गुप्ता, मनु सिंह, विकास सिंह के रूप में हुई है. कहा जा रहा है कि तीनों में से ही एक कांस्टेबल ने खुद ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाली थी जो धीरे-धीरे इंटरनेट पर फैल गई. वीडियो में दिख रहे कॉन्स्टेबल राहुल गुप्ता के बारे में जानकारी मिली है कि वह गोपनीयता भंग करने के मामले में पहले भी दो बार लाइन अटैच हो चुका है.
MP: परिवार के साथ घूमने निकली महिला के साथ कार रुकवाकर रेप, आरोपी अरेस्ट
MP: न्यू ईयर पार्टी में थाना बना डांस फ्लोर, धुत्त पुलिसवालों का नागिन डांस VIDEO वायरल pic.twitter.com/cSL5UnEL2H
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) January 4, 2022
खबरों की मानें तो नए साल के अवसर पर एक जनवरी को जबलपुर थाने में गक्कड़ भर्ता का आयोजन किया गया था. यह कार्यक्रम आधी रात तक चला था. कार्यक्रम समाप्त होने पर टीआई प्रियंका केवट चली गईं जिसके बाद पुलिसकर्मियों की महफिल बनी. डीजे पर फिल्मी गाने बजाए गए और तीन पुलिसकर्मियों ने गानों पर जमकर ठुमके लगाए. इसकी एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी गई. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद प्रकरण ने तूल पकड़ा. बात अधिकारियों के कानों तक पहुंची तो हड़कंप मच गया.
अन्य खबरें
कुलपति बदलने के साथ विश्वविद्यालयों की नीति नहीं बदलनी चाहिए : आनंदीबेन पटेल
स्कूल में शिक्षक ने सैनिक की बेटी को मारा थप्पड़, जवान ने की फायरिंग, महिला घायल
DGP सर बोले- लड़कियां रेप के लिए उकसाती हैं, नीतीश के सामने युवती ने लगाई गुहार
CM शिवराज का निर्देश, मंत्रि-परिषद के सदस्य स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लें