शिवराज के मंत्री बिसाहूलाल का पूतना दहन, राजपूत महिलाओं वाले बयान पर भड़की करणी सेना
- शिवराज सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने राजपूत महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान दिया था. अब इस बयान को लेकर करणी सेना आक्रोश में हैं. भोपाल के चार इमली स्थित मंत्री बिसाहूलाल के आवास के सामने करणी सेना ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने मंत्री के बर्खास्तगी की भी मांग की. करणी सेना का कहना है कि ऐसे मंत्री जो महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकते हैं, उन्हें भाजपा को तत्काल पद से हटा देना चाहिए.
भोपाल: शिवराज सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह अपने बयानों के कारण एक बार फिर से विवादों में हैं. इस बार करणी सेना और राजपूत महिलाएं उनके खिलाफ आक्रोश जता रहे हैं. करणी सेना ने तो मंत्री के बर्खास्तगी तक की भी मांग कर दी है. वहीं करणी सेना ने मंत्री बिसाहूलाल के भोपाल के चार इमली स्थित उनके आवास के सामने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाएं भी भारी संख्या में हाथों में तख्तियां और पोस्टर लिए मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कड़ती नजर आयी. बता दें कि ये सारा विवाद मंत्री के एक बयान के कारण शुरू हुआ है. हाल ही में उन्होंने राजपूत महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान दे दिया था.
करणी सेना ने क्या कहा?
श्री राजपूत करणी सेना के महानगर अध्यक्ष कृष्णा बुंदेला ने कहा कि मंत्री बिसाहूलाल सिंह के बयान की समाज घोर निंदा करता है. ऐसे मंत्री जो महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकते हैं, उन्हें भाजपा को तत्काल पद से हटा देना चाहिए. देश की आजादी से लेकर उन्नति तक स्वर्ण महिलाओं की अहम भूमिका रही है. मंत्री के बयान पर समूचे राजपूत समाज ही नहीं, अन्य सवर्ण समाज के लोगों में भी नाराजगी है. अभी सिर्फ पुतला जलाकर मंत्री के बयान का विरोध किया है. यदि आगामी दिनों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व भाजपा संगठन ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह को पद नहीं हटाया, तो भोपाल सहित प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा. जब-जब राजपूत समाज के लोगों के खिलाफ अभद्र बयान दिए गए हैं, तब-तब समाज ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
Video Viral: अशोकनगर CMO सस्पेंड, महिला से कहा जितना वजन उतने रुपये से दूंगा तौल
मंत्री ने क्या दिया था बयान?
मालूम हो कि हाल ही में अनूपपुर में सर्वजन सुखाय सामाजिक संस्था ने नारी रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में मंत्री बिसाहूलाल सिंह शामिल हुए थे. यहां उन्होंने कहा था कि, 'ठाकुर लोग अपने घर की महिलाओं को घर के बाहर नहीं निकलने देते. ठाकुरों की महिलाओं को घर से पकड़कर बाहर निकालो. तभी समाज में समानता आएगी.' उन्होंने कहा कि ठाकुरों के घर की महिलाओं को पकड़ कर बाहर निकालना चाहिए और उनसे काम करवाना चाहिए. जिससे समाज मे समानता बनी रहे. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि दोनों को समान रूप से काम करना चाहिए. इतना ही उन्हीने आगे कहा कि खासकर जितने बड़े-बड़े ठाकुर और कुछ और बड़े लोग वो सब अपने घर की औरतों को घर में बंद कर देते है. बाहर निकलने नहीं देते है.
अन्य खबरें
MP में अब भोपाल के इस ऐतिहासिक स्थल और इंदौर शहर का नाम बदलने की मांग !
भोपाल में कर्ज से परेशान मैकेनिक ने फैमिली संग पीया जहर, नाबालिग बेटी और मां की मौत
पेट्रोल डीजल 26 नवंबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में तेल के दाम स्थिर
सर्राफा बाजार 26 नवंबर का रेट: इंदौर, भोपाल,जबलपुर, ग्वालियर में सोना स्थिर चांदी हुआ महंगा