MP सरकार ने पेंशन धारकों के महंगाई भत्ते को 5% बढ़ाया, जानें कब मिलेगा बढ़ा हुआ DA

Haimendra Singh, Last updated: Wed, 15th Dec 2021, 12:53 PM IST
  • एमपी सरकार ने राज्य के पेंशन धारकों का महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत कर दिया. पूर्व कर्मचारियों को ये बढ़ा हुआ डीए अक्टूबर के माह से मिलने लगेगा.
एमपी के पेंशन धारकों को जल्द ही मिलने लगेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता.( सांकेतिक फोटो)

भोपाल. मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने राज्य के पेंशन धारकों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने राज्य के करीब साढ़े 4 लाख पेंशन धारकों का महंगाई भत्ता को 5 प्रतिशत बढ़ाने का आदेश कर दिया है. इस बढ़े हुए डीए को अक्टूबर के माह से दिया जाएगा. सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के पेंशन धारकों का डीए बढ़कर 17 प्रतिशत हो जाएगा. पहले ये भत्ता 12 प्रतिशत था. इससे राज्य के पेंशनर्स को न्यूनतम 360 रु. से लेकर अधिकतम 5000 रु. तक का फायदा होगा.

एमपी सरकार के वित्त विभाग के आदेश के बाद पेंशन धारकों को अक्टूबर के महीने से बढ़े हुआ महंगाई भत्ता दिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार, पहले अक्टूबर से नवंबर महीने के डीए दिया जाएगा. इसके बाद नवंबर से दिसंबर महीने के महंगाई भत्तें को देने की प्रकिया को शुरू किया जाएगा. वहीं नए साल से राज्य के पेंशन धारकों को 7वें वेतनमान के अनुसार बढ़ा हुए डीए मिलने लगेगा. इस बढ़ोत्तरी के बाद पेंशनर्स के 17% का डीए मिलेगा.

शिवराज सरकार के मंत्री बोले- दिग्विजय को कॉमेडी शो कराना है तो राहुल गांधी से करवाएं

क्या है महंगाई भत्ता

महंगाई भत्ता यानि डीए को सरकारी कर्मचारियों के रहन सहन के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए दिया जाता है. साल दर साल महंगाई बढ़ने से पूर्व कर्मचारियों को बेहतर जीवन जीने के लिए ज्यादा पैसे की जरुरत होती है. और इसी पैसे की पूर्ति सरकार महंगाई भत्ते के नाम पर पूर्व कर्मचारियों को देती है. बता दें कि भारत में महंगाई भत्ता यानि डीए की शुरुआत 1972 में हुई थी.

अन्य खबरें